अंगूठा लगाने के बाद भी नहीं मिल रहा खाद्यान्न, शिकायत लेकर…- भारत संपर्क

अंगूठा लगाने के बाद भी नहीं मिल रहा खाद्यान्न, शिकायत लेकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण
कोरबा। शासकीय खाद्यान्न वितरण में लापरवाही कोई नई बात नहीं है। अंगूठा लगाने के बाद भी हितग्राहियों को खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह की शिकायत लेकर ग्रामीण शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया है। राशन नहीं मिलने से ग्रामीणों को परिवार चलाने में परेशानी हो रही है। मामले की शिकायत जनपद पंचायत कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगदेई के भाठीकुडा सरपंच, उप सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने की है। गंगदेई के दुकान क्रमांक 552003005 एलजी०डी० कोड 126872 दुकान संचालक भूतपर्व सरपंच संतोष सिंह कंवर के द्वारा ग्राम पंचायत गंगदेई आश्रित ग्राम भाठीकुड़ा में चॉवल वितरण किया जा रहा था। लेकिन पिछले तीन माह नबंवर 2024 फरवरी 2025 एवं मार्च 2025 का चॉवल वितरण नही किया गया है। नवंबर 2024 फरवरी 2025 माह का फिंगर ले लिया है और चॉवल वितरण नहीं किया गया है। जिससे ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकान संचालक के प्रति उचित कार्यवाही करते हुए चॉवल वितरण करवाने की मांग ग्रामीणों ने की है।