सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म और देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक…- भारत संपर्क

0
सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म और देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक…- भारत संपर्क

आकाश

कुछ दिनों पहले हिंदू धर्म पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने और धर्मांतरण का प्रयास करने के आरोप में एक शासकीय प्राचार्य गिरफ्तार हुआ था। एक बार फिर एक और शासकीय टीचर के खिलाफ ऐसे ही पोस्ट के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है । दलितो को बरगलाने वाले भीम आर्मी के कुछ हिन्दू धर्म विरोधी लगातार सोशल मीडिया पर अपना विरोध आपत्ति जनक टिप्पणी कर दर्ज करवा रहे हैं। ऐसी ही एक पोस्ट ट्विटर ID “surya Raj नागवंशी @nagvanshi 1993” की है। प्रथम दृष्टया यह दोनों व्यक्ति बौद्ध धर्म के अनुयायी जान पड़ रहे है परन्तु उक्त व्यक्ति ने हिंदू धर्म, हिंदू समाज, मंदिर, ब्राह्मण, पूजारी और भगवान राम पर गलत टिप्पणी की। इसने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि राम ने
ऐसा कौन सा काम कर दिया कि उसको भगवान बना दिया, अगर आईपीसी 302 के तहत कार्यवाही की जाती तो फांसी की सजा होती, इसके अलावा surya raj नागवंशी ने यह भी लिखा कि देश में सबसे ज्यादा लूट मंदिरो ने मचा रखी है और मूर्ति, ग्रंथ सभी प्रोडक्ट है, और यह अंधश्रद्धा है,इसके अलावा उसने यह भी कहा की यह बौद्ध की धरती है ।अखंड भारत के कोने-कोने में बौद्ध ही बौद्ध है ।जहां भी खुदाई होगी वहां बौद्ध विरासत ही मिलती है। इस देश का सच्चा इतिहास ही बौद्ध से जुड़ा है ।जितनी भी प्राचीन बौद्ध धार्मिक स्थल है उस पर ब्राह्मणों ने कब्जा कर लिया है। इसके अलावा इसने अपने ट्विटर हैंडल पर यह भी कहा कि राम और सीता मांसाहारी थे और भगवान कि मूर्ति को गधा बताकर कमरे के अंदर और बाहर दान पेटी रखते है। देश में सबसे ज्यादा लूट पंडित और मंदिरों ने मचा रखी है
इसके अलावा एक और व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर 7509 365 709 है जिसका पूरा नाम सोमेश्वर दयाल नवरंग है, जो दर्रा भाटा सीपत निवासी हैं और पेशे से शासकीय शिक्षक है जो जयरामनगर मे पदस्थ है इन्होंने भी surya raj nagvanshi के एक ट्वीट को कोट करके हिंदू धर्म पर अपशब्द व्हाट्सएप पर स्टेटस पर पोस्ट किए हैं। इन दोनों के खिलाफ सर्व हिंदू समाज ने एकत्रित होकर सरकंडा थाने में surya raj नागवंशी id* @nagavanshi 1993 और सोमेश्वर दयाल नवरंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और दोनों व्यक्तियों पर जल्द से जल्द एवं सख्त कार्रवाई की मांग की । विरोध दर्ज करने वालों ने कहा कि हिंदू धर्म विरोधी गलत और झूठी बातें अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सर्व हिंदू समाज ने कहा कि भारत का हिंदू अब जाग गया है और इस तरह की पोस्ट करने वालों पर और धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर अपराध दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

विरोध दर्ज करने वालो में संदीप पाठक ,एडवोकेट समीर कुमार शुक्ला, प्रमोद कश्यप,कल्पना गुप्ता, अवधेश सिंह ,दिनेश तिवारी, मंसु गुप्ता, कन्हैया साहू, किसलय श्रीवास्तव ,हरिशंकर तिवारी ,गोलू सिंह, गौरव यादव, सूरज दुबे ,रुपेश शुक्ला, रिंकू शर्मा ,प्रभा तिवारी, गौरव, मंजीत यादव, शुभम यादव, ऋषभ दुबे, किशन ठाकुर व अनीता तिवारी आदि शामिल थे।

दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता कि धारा 295अ,298,153, और 34के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क| अवैध महुआ शराब के खिलाफ चकरभाठा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 45…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत माता स्कूल में हुआ समर कैंप का आगाज, शामिल हुए आईजी — भारत संपर्क| ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से हैं परेशान, एक्सपर्ट से जानें इसका कारण और कम करने…