सड़क किनारे अतिक्रमण करके सामान रखने वाले दुकानदारों के…- भारत संपर्क

0

सड़क किनारे अतिक्रमण करके सामान रखने वाले दुकानदारों के विरुद्ध की जाए कार्यवाहीः कलेक्टर श्री अजीत वसंत

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने शहर में सड़क, मुख्य मार्ग के किनारे दुकानदारों के बढ़ते अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए बैठक में अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि बाजारों में नगर के सड़क, व मुख्य मार्ग के किनारे दुकानदारों और व्यापारियों के द्वारा अतिक्रमण करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने पुलिस एवं नगर निगम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करके सामान जब्त, स्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि सड़क व मुख्य मार्ग के किनारे दुकानदारों और व्यापारियों के द्वारा अपना सामान दुकान के सामने बिक्री हेतु रख लिया जाता है जिससे यातायात प्रभावित होता है और आम नागरिकों को चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। कलेक्टर ने श्रम विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों के ही गरीबी रेखा श्रेणी के राशन कार्ड बनाए जावे।उन्होंने कहा कि केवल श्रम कार्ड के आधार पर गरीबी रेखा श्रेणी के राशन कार्ड न बनाए जाएं।राशन कार्ड के लिए हितग्राही की आर्थिक स्थिति, उपलब्ध संसाधन आदि का सत्यापन किया जावे। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में तम्बाकू निषेध अभियान चला कर जागरूकता बोर्ड लगाए जावे। उन्होंने सभी कार्यालयीन प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयों में कार्यप्रणाली उन्नत करने, जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए अपनी शाखाओं का औचक निरीक्षण करें।
उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में प्राप्त पेंशन,वन अधिकार और राशनकार्ड के आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। वही उन्होंने सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि प्रकरणों का निराकरण निश्चित समय अवधि में किया जाए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने एसडीएम को निर्देशित किया कि स्कूली विद्यार्थियों सहित आंगनबाड़ी केंद्र से इस सत्र में विद्यालय जाने वाले आरक्षित वर्ग के बच्चों का जाति प्रमाणपत्र 15 जून के पूर्व बना लिए जाएं। बैठक में कलेक्टर ने स्कूलों और शिक्षकों के युक्ति युक्तकरण की कार्यवाही को नियमानुसार पारदर्शिता के साथ समय सीमा में करने के निर्देश डीईओ को दिए।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड, वयवन्दन कार्ड की समीक्षा करते हुए वयवन्दन कार्ड में आधार अपडेटेशन के निर्देश दिए। वही इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, मनोज कुमार बंजारे सहित सभी एसडीएम, अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर अजीत वसंत ने राजस्व सम्बंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी प्रकरणों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्शा-बटांकन के लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विवादित और मसाहती वाले प्रकरणों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों के नक्शा बटांकन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने त्रुटि सुधार के प्रकरणों में गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरण के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वही कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को कोटवारी जमीन को शासन के मद में दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिले की मसाहती गांवों का सर्वे प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: एलिमिनेटर मैच हुआ रद्द, तो ये टीम हो जाएगी बाहर, चौंकाने वाला है … – भारत संपर्क| टीवी की नागिन जिसने एक ही सीरियल में निभाए 5 किरदार, सभी रहे सुपरहिट – भारत संपर्क| 19000 रुपए सस्ता मिल रहा ये फोन, कैमरा-प्रोसेसर सबकुछ है शानदार – भारत संपर्क| जल जीवन मिशन से बदला सेमबती का भविष्य – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV9 Education Conclave में बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान- ज्ञान शक्ति से…