लो लाइन एरिया में लगा राखड़ का ढेर, जनजीवन सहित आबो हवा पर…- भारत संपर्क

0



लो लाइन एरिया में लगा राखड़ का ढेर, जनजीवन सहित आबो हवा पर पड़ रहा असर

कोरबा। छुरीकला नगर के समीप ग्राम नवागांव झाबू में सीएसईबी का राखड़ बांध स्थित है। बांध में क्षमता से अधिक भराव होने से राखड़ को बांध से निकाल कर ग्राम के निकट आसपास लो लाइन से उपर डंप किया जा रहा है। हवा चलने से डंप किया गया राख उडक़र लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। पर्यावरण में राख घुलने से लोगों के जीवन पर विपरित असर पड़ रहा है।
प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि सूखा राखड़ को लो लाइन में भरा जाता है तथा लगातार पानी छिडक़ाव का नियम है, परंतु सीएसईबी प्रबंधनऔर ठेकेदार नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। धूल भरी राखड के बीच क्षेत्र के लोगों को जीवन बिताना पड़ रहा है। राख के उडऩे से ग्रामवासी तो प्रभावित हो रहे हैं साथ ही खेतीहर भूमि, पानी, वन संपदा भी प्रभावित हो रहा है। वहीं संयंत्र प्रबंधन की मनमानी पर पर्यावरण विभाग भी मौन साधे हुए है । पर्यावरण विभाग की ओर से आदेश है कि सूखे राख में लगातार पानी का छिडक़ाव कर गीला रखना है, परंतु प्रबंधन पर्यावरण विभाग के आदेश का पालन नहीं कर रहा है। इस सबंध में क्षेत्रीय जनपद सदस्य शारदा लता यादव ने बताया कि राखड बांध से उड़ रहे राख से क्षेत्र के ग्रामवासी खासे परेशान हैं। राखड युक्त सामाग्री को खाना-पीना पड़ रहा है। इससे आम लोग कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। वहीं सीएसईबी प्रबंधन से उड़ रहे राख पर अंकुश लगाने की मांग ग्रामीणों द्वारा कई बार की जा चुकी है। प्रबंधन ग्रामीणों की मांग को अनसुना कर रही है। इससे क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीण सीएसईबी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि जीवन यादव ने कहा कि उड़ रहे राख से पूरा क्षेत्र प्रभावित है। राखड़ के बीच जीवन बिताना पड़ रहा है। बांध से उड़ रहे राखड के अलावा ग्राम के समीप मैदान में डंप किए गए राख सूखने से काफी मात्रा में उड रहा है जो घर के अंदर पहुंच रहा है। इससे घर में रखे खाद्य समाग्री प्रदूषित हो रहे हैं। उड़ रहे राख पर रोक लगाने को लेकर जमीनी स्तर पर प्रबंधन के खिलाफ क्षेत्रीय सांसद के नेतृत्व में जन आंदोलन की योजना बनाई जा रही है ।

Loading






Previous articleइस बार नवतपा बना रहा बारिश की स्थिति, 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में होगा सूर्य का प्रवेश
Next articleपुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमला

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश, छुट्टी…- भारत संपर्क| जब सलमान खान को ऋषि कपूर से मांगनी पड़ी थी माफी, ये हरकत पड़ गई थी भारी – भारत संपर्क| विराट कोहली की जगह ले सकते हैं ये खिलाड़ी, इंग्लैंड में बड़े धमाके का मौका – भारत संपर्क| Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट का इंतजार, इस…| Mother’s Day Wishes: ‘मदर्स डे’ पर मां को कहें दिल की बात, इन कोट्स से लें मदद