तेलुगु नव वर्ष उगादि पर विविध स्पर्धाओं का आयोजन,…- भारत संपर्क


श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी धूमधाम से तेलुगू नव वर्ष उगादि मनाया गया। आयोजन का यह 25 वां वर्ष था। रजत जयंती समारोह का शुभारंभ रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान के सामने स्थित हैंडबॉल ग्राउंड में सुबह दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामाराव और सचिव एस सांई भास्कर ने पारंपरिक रूप से दीप प्रचलित किया। पूजा पाठ के साथ यहां दक्षिण भारतीय पुजारी ने पंचांग देखकर सभी जातकों के राशिवर्षफल का वर्णन किया। इसके बाद यहां खेलकूदय स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया।

बालक और बालिका के अलग-अलग आयु वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया तो वहीं विवाहित और अविवाहित महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को संध्याकालीन समारोह में पुरस्कृत किया गया।
शाम को हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उगादि महोत्सव पर समाज के युवा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समृद्ध तेलुगू सांस्कृतिक विरासत का परिचय कराया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक सम्मिलित हुए। उनके साथ बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चैयरमेन प्रिंस भाटिया, सिम्स के डीन डॉक्टर रमणेश मूर्ति, डॉक्टर मधुलिका, सेंट जेवियर स्कूल के एमडी जी एस पटना और एमिटी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ अरुण पटनायक अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए।


इस अवसर पर धरमलाल कौशिक ने मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए कहा कि बिलासपुर में विविधता में एकता के दर्शन होते है । यहां भारत के अलग-अलग प्रान्त से आकर लोग अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखे हुए हैं, जिसके दर्शन समाज के कार्यक्रमो में होता है। उन्होंने विगत 25 वर्षों से ऐसे सफल आयोजन करने के लिए आयोजन समिति की भरपूर सरहन की।
विधायक सुशांत शुक्ला ने आयोजकों की सराहना करते हुए कलाकारो की भी पीठ थपथपाई और कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से जहां एक ओर कलाकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है तो वही समाज के नन्हे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का सम्मान हो रहा है।


इस मौके पर प्रिंस भाटिया, जीएस पटनायक, डॉ अरुण पटनायक ने भी अपनी बात रखी। वही आयोजन समिति का अध्यक्ष वी रामा राव ने कहा कि बिलासपुर के अलग-अलग क्षेत्र में तेलुगु समाज के लोग रहते हैं जो वर्ष भर अपने व्यस्तता के कारण आपस में मिल भी नहीं पाते। उगादि वह अवसर है जो सबको एक स्थान पर मिलने का अवसर देता है। साथ ही समाज के प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदान करना भी इस आयोजन का बड़ा उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इस प्रयास से बिलासपुर का तेलगु समाज संगठित हुआ है और सुख-दुख में सहभागिता निभाई जा रही है।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान



हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी उगादि महोत्सव के अवसर पर आयोजित समारोह में समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित हुए। हावर्ड यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देने वाले समाज के डॉक्टर अरुण पटनायक ने तेलुगु समाज का नाम देश और विदेश में रोशन किया है जिस कारण उन्हें सम्मानित किया गया। इसी तरह से बी के राव ने नाट्य मंचन में अपनी प्रतिभा से समाज का नाम रोशन किया है उनका भी सम्मान इस अवसर पर हुआ। तेलुगु समाज के नन्हे सांई कुमार तबला वादन में निपुण है, उन्होंने दुबई में भी तबला वादन का प्रदर्शन कर सम्मान अर्जित किया है। इस अवसर पर सांई कुमार भी सम्मानित किए गए, जिन्होंने अपने तबला वादन से सबको दांतों तले उंगली दबाने पर विवश किया।
इन बुजुर्गों का हुआ सम्मान

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के वयोवृद्ध दंपतियों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में श्री एवं श्रीमती एन बी राव, श्री एवं श्रीमती नरसिम्हा राव तथा श्री एवं श्रीमती एम बालाजी रहें।

कलाकारों ने बांधा समां
तेलुगु नव वर्ष उगादि के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रतिभावान कलाकारों ने गीत और संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस अवसर पर दक्षिण भारत से आमंत्रित अभिनेत्री एवं गायिका अनुराधा ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किये। अतिथियों की विशेष मांग पर जीएस पटनायक ने भी अनुराधा का साथ देते हुए तेलुगु एवं हिंदी गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया।

विभिन्न स्पर्धाओ के यह रहे विजेता
उगादि महोत्सव के अवसर पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता कक्षा 1से 3 बालिका वर्ग में दिशा प्रथम, टी रितिका द्वितीय और टी तक्षिका तीसरे स्थान पर रही । कक्षा 3 से 5 वर्ग बालिका में सात्विका प्रथम, पी जयश्रीता द्वितीय और सी एच नित्याश्री तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग के ही कक्षा छठवीं से नवमी तक के ग्रुप में सी एच रितिका प्रथम, एम श्री वेली द्वितीय और जी सुरभि तीसरे स्थान पर रही।

बालकों के वर्ग में कक्षा 1 से 3 तक के वर्ग में डी अखिल प्रथम, विक्रांत द्वितीय और एल ऋषि तीसरे स्थान पर रहे।
मेहंदी प्रतियोगिता अविवाहित वर्ग में एम दीपिका प्रथम, बी संजना द्वितीय और बी भावना तीसरे स्थान पर रही, तो वही मेहंदी प्रतियोगिता विवाहित वर्ग में श्रीमती डी जानकी प्रथम, वी नीरजा दूसरे और के रोजा रानी तीसरे स्थान पर रही ।

रंगोली प्रतियोगिता विवाहित वर्ग में के रोजा रानी प्रथम, गीता रानी द्वितीय और डी जानकी तीसरे स्थान पर रही।
रंगोली प्रतियोगिता अविवाहित वर्ग में एम दीपिका प्रथम, बी संजना द्वितीय और पी सात्विका तीसरे स्थान पर रही।
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता अविवाहित वर्ग में सांई कोमल पहले, के लक्षिता दूसरे और एस मेघाश्री तीसरे स्थान पर रही । इसी तरह म्यूजिकल चेयर विवाहित वर्ग में श्रीमती के रोजारानी पहले, बी अनुराधा दूसरे और डी जानकी तीसरे स्थान पर रही।
इनका रहा योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव, सचिव एस सांई भास्कर के अलावा सी नवीन कुमार, बी शंकरराव, एल श्रीनिवास, ई अप्पा राव , टी गिरिधर , डी वासु, बी श्रीनिवास , मोंटी करण, सी श्रीनिवास , जी काशी राव, आर रविशंकर, मुरली सूरी, रवि तेजा, प्रभाकर, एस श्रीनिवास, तुषार, डी श्रीनिवास वासु, टी दिवाकर, चंटी, ए रवि, बी सांई, पी चंद्र बाबू, जी काशीराव, हरीश, डॉक्टर एम एस राजू , ई लक्ष्मण राव, जी लोकेश राव, के शंकरराव, यश समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियो का योगदान रहा।

Post Views: 7