लचर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर फूटा लोगों का आक्रोश,…- भारत संपर्क
लचर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर फूटा लोगों का आक्रोश, नाराज लोगों ने बिजली ऑफिस का किया घेराव
कोरबा। सर्वमंगला नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली गुल से से परेशान क्षेत्रवासियों ने बिजली ऑफिस का घेराव किया और अपनी समस्या बताई। इस पर बिजली विभाग द्वारा एक सप्ताह में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है।सर्वमंगला नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली गुल से क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि एक दिन में कम से कम 30 से 40 बार बिजली गुल होती है इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोज-रोज की हो रही समस्या से परेशान होकर क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग जाकर अपनी समस्या बताई।वार्डवासियों ने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर बिजली व्यवस्था दुरुस्त की नहीं की जाती है तो पुन: बिजली ऑफिस का घेराव किया जाएगा।