खूनी संघर्ष में नाबालिग की हत्या से मिनी बस्ती में तनाव का…- भारत संपर्क

0
खूनी संघर्ष में नाबालिग की हत्या से मिनी बस्ती में तनाव का…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर, 13 जुलाई 2025 (विशेष प्रतिनिधि)।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा स्थित मिनी बस्ती इलाके में रविवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस झड़प में 17 वर्षीय नाबालिग सुमित बांधे की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है और मृतक के परिजनों द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा भी किया गया।

पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को दोपहर लगभग 1:45 बजे सुनील बांधे और सूरज भास्कर के परिवार के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान मृतक सुमित बांधे, जो कि घटना स्थल पर मौजूद था, ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। तभी मुख्य आरोपी सूरज भास्कर अपने घर से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आया और सुमित के सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

गंभीर रूप से घायल सुमित को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुमित की असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

मुख्य आरोपी सूरज भास्कर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी सूरज भास्कर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दो अन्य नाबालिग आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं, घटना में शामिल एक अन्य आरोपी ‘छोटू’ अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

टीआई साहू ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और आगे की विवेचना जारी है। मृतक के परिजनों द्वारा पूर्व में आरोपी द्वारा धमकी देने की बात कही गई है, जिसकी भी जांच की जा रही है।

परिजनों का हंगामा, आरोपियों के घर में आगजनी की कोशिश

सुमित की मौत से आक्रोशित परिजनों और मोहल्लेवासियों ने जिला अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर में घुसकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद दमकल विभाग और पुलिस ने समय रहते आगजनी की कोशिश को विफल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अलग से प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा मिनी बस्ती इलाका

उल्लेखनीय है कि मिनी बस्ती क्षेत्र पहले भी कई बार मारपीट, अवैध शराब बिक्री और अन्य आपराधिक गतिविधियों के कारण चर्चा में रहा है। पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई करने के बावजूद यहां असामाजिक तत्वों की गतिविधियां कम नहीं हो रही हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार, स्थानीय पुलिस की लचर निगरानी के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

इलाके में पुलिस बल तैनात, गश्त बढ़ाई गई

घटना के बाद से मिनी बस्ती में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है। पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना दोबारा न हो।

न्याय की मांग पर अडिग परिजन

मृतक सुमित के परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस ने पहले ही सूरज भास्कर की धमकियों को गंभीरता से लिया होता, तो आज उनका बेटा जिंदा होता। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की है।


स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

— रिपोर्ट: एस. भारत न्यूज़, बिलासपुर


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद रग्बी चैंपियनशिप का फाइनल, 19 साल के कप्तान की बात… – भारत संपर्क| किचन में मौजूद ये चीजें हैं ‘साइलेंट किलर’, तीसरी तो भारतीयों की सबसे फेवरेट| Raigarh: रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लश्कर-जैश का खुलकर समर्थन करने वाला चीन द रेजिडेंट फ्रंट के विरोध में क्यों उतरा? – भारत संपर्क| क्या होता है ChatGPT Agent? कैसे करता है आपके पर्सनल काम – भारत संपर्क