कॉलेजों में फिर बढ़ी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, छूटे…- भारत संपर्क

0

कॉलेजों में फिर बढ़ी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, छूटे स्टूडेंट्स को मिल सकेगा मौका

कोरबा। अटल विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने चल रही प्रक्रिया से अब तक अछूते स्टूडेंट्स को पुन: राहत दी गई है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में एक बार वृद्धि कर दी है। अब छूटे विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क 20 मई तक फॉर्म भर सकते हैं। इस संबंध में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के परीक्षा नियंत्रक द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सत्र 2024-25 हेतु स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के नियमित / स्वाध्यायी परीक्षार्थी तथा महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के सभी स्नातक/ स्नातकोत्तर/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों एवं विधि संकाय के स्नातक/ स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर की आनलाईन परीक्षा आवेदन (एग्जाम फॉर्म) भराए जाने के लिए विश्वविद्यालय से 5 मई को जारी अधिसूचना के अंतर्गत अब बिना विलंब शुल्क 20 मई तक वृद्धि की गई है। पहले इसके लिए 15 मई तक का समय दिया गया था। 200 रुपए के विलंब शुल्क के साथ 21 से 25 मई तक फॉर्म भरा जा सकेगा।
बॉक्स
प्रायोगिक परीक्षा पूर्ण कर ऑनलाइन पोर्टल में अंको की प्रविष्टि करने 31 तक समय
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं वि.वि. शिक्षण विभाग (यूटीडी) को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के साथ-साथ अन्य समस्त सम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराकर आनलाईन पोर्टल में प्रायोगिक अंको की प्रविष्टि 31 मई तक करना सुनिश्चित करेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर एवं अन्य समस्त सम सेमेस्टर की परीक्षा क्रमश: जून माह के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह से आयोजित की जाएगी।
बॉक्स
दिए गए समय में फार्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण करें छात्र-डॉ प्रशांत
इस संबंध में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि विश्वविद्यालय से जारी निर्देश का पालन करते हुए विद्यार्थियों को सूचित किया जा रहा है। उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों से कहा कि दिए गए समय का लाभ उठाएं और निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वट सावित्री पर पहनें ‘अनुपमा’ जैसी साड़ियां, फेस्टिव परफेक्ट मिलेगा लुक| खूंखार मगरमच्छ ने मौका देख परिंदे को बनाया अपना निवाला, मासूम को बेरहमी से उतारा मौत…| *breaking jashpur:- बगीचा के बीईओ मनीराम यादव पर गिरी निलंबन की गाज,पेंशन…- भारत संपर्क| Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर थ्रो के साथ बनाया रिकॉर्ड, दोहा मे… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार के तीसरे चरण में जनसमस्याओं का हुआ समाधान — अमर…- भारत संपर्क