नागोराव स्कूल के पास बाप-बेटे पर धारदार हथियार से हमला करने…- भारत संपर्क

0
नागोराव स्कूल के पास बाप-बेटे पर धारदार हथियार से हमला करने…- भारत संपर्क

बिलासपुर। मामूली वाहन टक्कर के बाद विवाद में बाप-बेटे पर धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू बरामद कर लिया है। बदमाशों की अकड़ तोड़ने के लिए पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला।

घटना 11 अगस्त की रात करीब 8 बजे नागोराव स्कूल तिराहा में हुई। मोपका निवासी प्रखर शर्मा (19) अपने पिता उमेश शर्मा को मोटरसाइकिल पर बैठाकर मंगला से जूना बिलासपुर होते हुए घर लौट रहे थे। तभी मोटरसाइकिल क्रमांक CG10/BX8253, जिसका चालक आरोपी सैफ खान था, उनकी बाइक से टकरा गई। इस पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अपने साथियों अरमान खान और अमन भौरे को बुला लिया।

मौके पर पहुंचे तीनों आरोपियों ने प्रखर और उनके पिता पर हाथ-मुक्कों और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 404/25 धारा 109(1), 296, 115(2), 351(2), 118(1), 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों की पहचान कर रायपुर रोड पर घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सैफ खान उर्फ सैफू (25 वर्ष), निवासी फजलबाड़ा, गांधी चौक
  2. अरमान खान (19 वर्ष), निवासी करबला, रविदास चौक
  3. अमन भौरे (22 वर्ष), निवासी फजलबाड़ा, गांधी चौक

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी-कर्मचारी
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, सउनि कृष्ण कुमार यादव, सउनि भोलेनाथ तिवारी, आरक्षक गोकुल जांगड़े, धीरेन्द्र तोमर, अमित सिंह, रत्नाकर सिंह राजपूत एवं धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।



Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पापा-मम्मी मैं फेल हो गई हूं, इसलिए जान दे रही… छात्रा ने भेजा वीडियो और … – भारत संपर्क| बिहार में अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी, नवादा का कुख्यात क्रिमिनल गिरफ्तार| राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में ब्रिजेश शुक्ला ने भरा…- भारत संपर्क| 34 लोगों से 241 लीटर शराब जप्त- भारत संपर्क| BLA का ट्रंप को जवाब, आतंकी संगठन घोषित होते ही मारे मुनीर के 9 सैनिक – भारत संपर्क