भारतीय सेना और ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने…- भारत संपर्क



‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे देशहित में चलाए जा रहे सैन्य अभियान को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लुजिना खान के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राम भक्त सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम केवलानी की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लुजिना खान को गिरफ्तार कर लिया।

लुजिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से सेना की कार्यवाही और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सेना द्वारा “वाहवाही लूटने का प्रयास” बताया था। लुजिना खान ने सीधे-सीधे आतंकवादियों और पाकिस्तान की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की थी। उसने देश हित की बजाए अपनी मजहबी पहचान का पक्ष लिया, जिससे देशभर के नागरिकों की भावनाएं आहत हुईं। इस पोस्ट को लेकर अलग अलग संगठनों ने राजधानी रायपुर में लूजीना खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई एक निर्णायक कार्यवाही है, जिसने सम्पूर्ण राष्ट्र को गौरव की अनुभूति कराई। ऐसे में इस ऑपरेशन के विरोध में की गई कोई भी टिप्पणी सीधे तौर पर राष्ट्रविरोधी मानी जा रही है।
राम भक्त सेना, बजरंग दल, राष्ट्र बजरंग दल और समस्त हिन्दू समाज ने संयुक्त रूप से इस विषय पर आपत्ति जताते हुए पुलिस प्रशासन से कठोर कार्यवाही की मांग की थी। उनका कहना है कि लुजिना खान जैसे प्रभावशाली सोशल मीडिया व्यक्तित्व द्वारा इस तरह की देशविरोधी टिप्पणियां करना युवाओं को भ्रमित कर हिंसा भड़काने का प्रयास है।
आंदोलनकारियों ने यह भी मांग की है कि लुजिना खान के सभी सोशल मीडिया खातों की गहन जांच की जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी किसी भी प्रकार की राष्ट्र विरोधी सामग्री का प्रचार आगे न हो सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लुजिना खान के विरुद्ध आईटी अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

Post Views: 2
