सतरेंगा के स्कूल में असामाजिक तत्व कर रहे शराबखोरी, मना करने…- भारत संपर्क
सतरेंगा के स्कूल में असामाजिक तत्व कर रहे शराबखोरी, मना करने पर दबंगई, पंच सहित तीन लोगों से मारपीट, अपराध पंजीबद्ध
कोरबा। सतरेंगा के एक स्कूल में शराबखोरी करने वाले शरारती लोगों ने पंच सहित तीन लोगों से मारपीट कर दी। घटना में तीनों को चोटें आई है। इसकी रिपोर्ट ग्राम सतरेंगा पंडोपारा में रहने वाला विषनु लाल अगरिया ने थाने में दर्ज कराई है। लेमरू पुलिस ने बताया कि ग्राम सतरेंगा के मिडिल स्कूल में कुछ लोग रात लगभग 8.30 बजे शराब पी रहे थे। इस बीच गांव में रहने वाले पंच झूलसिंह उसके साथ विषनु लाल अगरिया, दिलीप कुमार यादव, रमेश रास्ते से गुजर रहे थे। स्कूल से कुछ लोगों का आवाज सुनकर अंदर गए। विषनु का आरोप है कि स्कूल कुछ लोग शराब पी रहे थे। उन्हें मना करने पर नाराज हो गए और गाली-गलौज करते हुए विषनु के नाक और आंख पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर झूलसिंह, दिलीप कुमार यादव, रमेश की भी हाथ-मुक्के से पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपियो के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।