कूलर स्टार्ट करने के दौरान करंट की चपेट में आकर दो बच्चों की…- भारत संपर्क

0
कूलर स्टार्ट करने के दौरान करंट की चपेट में आकर दो बच्चों की…- भारत संपर्क

बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में गुरुवार को करंट लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बच्ची कूलर चालू कर रही थी और करंट की चपेट में आ गई। उसे बचाने के प्रयास में एक अन्य बच्चा भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, बरतोरी गांव निवासी देवचरण जायसवाल मजदूरी करता है और गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ काम पर गया था। घर में उनका 13 वर्षीय बेटा लक्की जायसवाल और 14 वर्षीय मेहमान बच्ची जीतू जायसवाल मौजूद थे। जीतू कवर्धा से अपनी मौसी के घर आई थी।

गर्मी के कारण जीतू ने कूलर चालू करने का प्रयास किया, तभी उसे करंट लग गया। उसे कांपता देख लक्की ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।

कुछ समय बाद लक्की के चाचा राजू जायसवाल, जो घर के बाहर किराना दुकान चलाते हैं, ने बच्चों को बेहोश देखा। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी और बच्चों को बिल्हा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सावधानी है जरूरी: कूलर के उपयोग में बरतें सतर्कता
विशेषज्ञों का कहना है कि कूलर में पानी होने की वजह से उसमें करंट आने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में कूलर की वायरिंग की समय-समय पर जांच जरूरी है। अगर वायर ढीला, कटा या जला हुआ हो, तो उसे तुरंत बदलवाना चाहिए। कूलर में पानी डालते समय प्लग निकालना या स्वीच ऑफ करना जरूरी है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

यह दुखद घटना सभी के लिए एक चेतावनी है कि गर्मी के मौसम में बिजली से जुड़े उपकरणों का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें, खासकर बच्चों को इन उपकरणों से दूर रखें।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क| ‘अच्छा ही हुआ…’ SRH से बुरी तरह हारते ही RCB के कप्तान जितेश शर्मा के बया… – भारत संपर्क| खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …