राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाकू की नोक पर लूट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क

0
राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाकू की नोक पर लूट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क

बिलासपुर। थाना सिरगिट्टी पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मिशन “सिक्योर सिटी” के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक ऑटो, बटनदार चाकू और 200 रुपये नगद बरामद किए हैं।

यह है मामला

प्रार्थी चंद्र प्रकाश चौहान ने थाना सिरगिट्टी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 जनवरी 2025 की रात करीब 9:30 बजे, जब वह अपने जीजा के घर जयराम नगर से मोटरसाइकिल पर ग्राम कडार लौट रहे थे, तभी सिलपहरी ओवरब्रिज के आगे तालाब के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए चाकू दिखाकर धमकाया और उनका पर्स, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड व 1200 रुपये नगद लूटकर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान

घटना की सूचना मिलते ही एक टीम गठित की गई। मिशन “सिक्योर सिटी” के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. विजय कुमार पाटले (40 वर्ष) – निवासी यदुनंदन नगर, तिफरा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर
  2. जुबेर खान (36 वर्ष) – निवासी तालापारा, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर

पुलिस ने बरामद किए

  • लूट की नगदी – 200 रुपये
  • घटना में प्रयुक्त ऑटो
  • बटनदार चाकू

आरोपियों पर पहले से भी हैं कई मामले दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके आपराधिक रिकॉर्ड को शामिल कर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 जोड़ते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया

थाना सिरगिट्टी पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभ संकल्पों की होती है समाज और राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका – मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| एनिमल तो करंट फिल्म…बैडएस रविकुमार की रणबीर कपूर से तुलना पर बोले हिमेश… – भारत संपर्क| श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव…- भारत संपर्क| ‘एलन तो मेरे इशारों पर नाचता था’, मस्क के ’13वें बच्चे की मां’ ने किया शॉकिंग दावा| रोटी की तरह तीन बार फोल्ड हो जाएगा ये फोन, Samsung ने किया कमाल का इनोवेशन – भारत संपर्क