भारतीय क्रिकेटर के साथ कांड हो गया, सेमीफाइनल मैच में खून से हुआ लथपथ, सिर … – भारत संपर्क

0
भारतीय क्रिकेटर के साथ कांड हो गया, सेमीफाइनल मैच में खून से हुआ लथपथ, सिर … – भारत संपर्क

निखिल गांगटा को लगी चोट (Photo: Imstagram)
सेमीफाइनल मैच में एक भारतीय क्रिकेटर के साथ कांड हो गया. दरअसल, इस मुकाबले के दौरान उसका सिर फट गया. ऐसे गेंद लगने से हुआ, जिसके बाद वो खून से लथपथ गहो गया. हालत इतनी बुरी रही कि उसके सिर में टांके लगाने पड़े. ये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले की कहानी नहीं बल्कि HPCA इंटर स्टेट सीनियर डेज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच की घटना है. ये मुकाबला सोलन और शिमला की टीम के बीच खेला जा रहा था, जिसमें निखिल गांगटा नाम का खिलाड़ी घायल हुआ है.
निखिल गांगटा को चोट कैसे लगी?
अब सवाल है कि निखिल गांगटा को चोट कैसे लगी? तो उसका वीडियो सामने आ चुका है. वीडियो में आप निखिल गांगटा को स्लिप में फील्डिंग करते देख सकते हैं. इसी दौरान एक गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लगने के बाद स्लिप में उनकी ओर जाती है. गेंद उनके पकड़ने से पहले टप्पा खाती है और सीधा उनके सिर में जा लगती है. इस घटना में उनका सिर फट जाता है और चेहरे पर सूजन आ जाती है. उनकी आंख के पास काला भी पड़ जाता है.
ये भी पढ़ें

सोलन के खिलाफ शिमला की टीम से खेल रहे थे निखिल
निखिल गांगटा इस मैच में शिमला की टीम का हिस्सा थे. उन्हें सोलन के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोट लगी. घायल होने से पहले निखिल गांगटा ने मैच में एक कैच भी पकड़ा था. उन्होंने ये कैच ओपनर नमन वर्मा का लपका था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

35 साल पहले शाहरुख संग किया था डेब्यू, मुन्नाभाई के सर्किट का रोल ठुकराने वाला… – भारत संपर्क| सड़क पर दिखा रियल घोस्ट राइडर, सिर पर कंकाल और शरीर में आग लगाकर बाइक की ड्राइव| *भाजपा प्रत्याशी भरत गुप्ता को हराकर बगीचा जनपद उपाध्यक्ष बने जूदेव समर्थक…- भारत संपर्क| चैंपियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार, अब ये FINAL खेलेगा साउथ अफ्रीका – भारत संपर्क| लाख पालन एवं अग्नि सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित किया गया – भारत संपर्क न्यूज़ …