सिम्स अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, पता नहीं…- भारत संपर्क

0
सिम्स अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, पता नहीं…- भारत संपर्क

बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के बावजूद एक बदमाश धारदार चाकू लेकर परिसर में घुस गया और लोगों को डराने लगा। हालांकि, पुलिस की तत्परता से आरोपी को किसी को नुकसान पहुंचाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।

रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिम्स अस्पताल परिसर में चाकू लहराकर लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन टीम ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद कार पार्किंग के पास पकड़ लिया।

आरोपी की पहचान एवं बरामदगी:
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कांहा उर्फ अक्षय यादव (निवासी चांटीडीह, किसानपारा) के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके पास से एक बटन वाला धारदार चाकू बरामद हुआ। जब आरोपी से चाकू रखने के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

आरोपी पर कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने सिम्स अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के बावजूद आरोपी चाकू लेकर अस्पताल में घुसने में कैसे कामयाब हुआ, यह बड़ा सवाल है। स्थानीय प्रशासन से अस्पताल की सुरक्षा कड़ी करने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से डामन कुमार साहू ने खोला खुद का कंप्यूटर सेंटर – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘कौन हो?’ जब अपनी ही फिल्म के मुहूर्त पर जॉन अब्राहम को रोका गया, बाइक से आने की… – भारत संपर्क| IPL 2025: ‘दोस्त बने दुश्मन’… पुरानी टीमों के खिलाफ उतरेंगे ये 4 स्टार – भारत संपर्क| घर पर इन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाएं मेहंदी, गहरा आयेगा रंग| ‘अमेरिका को कौन चला रहा’, पाकिस्तान में बिरयानी खाते दिखे ‘Elon Musk’, हमशक्ल का…