शहर सरकार बनने के लिए मतदाताओं में नहीं दिखा उत्साह,…- भारत संपर्क

0
शहर सरकार बनने के लिए मतदाताओं में नहीं दिखा उत्साह,…- भारत संपर्क

बिलासपुर , जिले के 07 नगरीय निकाय चुनाव के मतदान में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। सभी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिये। जिला प्रशासन द्वारा की गई चाक चौबंद व्यवस्था के फलस्वरूप जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

सवेरे 8 बजे से ही सभी मतदान केंद्रों में मतदान शुरू हो गया था। मतदान केंद्र में दी गई सुविधाओं की वजह से मतदान करने लोगों का उत्साह बना रहा। निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने कलेक्टर श्री अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, सहित आला अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

जिले में मतदान करने लोगों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आया। युवा मतदाता, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिला मतदाताओं ने भी मतदान किया। मिशन स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में 89 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्री बीपी शर्मा ने मतदान कर एक आदर्श मतदाता होने का परिचय दिया। 77 वर्षीय बुजुर्ग श्री रामप्रसाद यादव ने भी अपनी पत्नी के साथ इसी मतदान केंद्र में मतदान किया। नूतन चौक स्थित शासकीय कन्या शाला, सरकण्डा मतदान केन्द्र क्रमांक 453 में श्री सतीश मिश्रा ने मतदान किया।

पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं ने जताई खुशी

जिले के डीपी लॉ कॉलेज के मतदान केंद्र क्रमांक 413 में पहली बार मतदान करने आई युवा मतदाता प्रियांशी सिन्हा वोट डालने के लिए उत्सुक थी। प्रियांशी ने लाइन में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार किया। प्रियांशी ने कहा कि वह पहली बार वोट डाल रही है, और बहुत खुश है क्योकि मेरे पास अपना प्रतिनिधि चुनने की निर्णायक शक्ति है। वोट देना हमारा कर्तव्य है और सभी को अपने वोट का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए। इसी तरह छात्रा निधि गुप्ता, समीक्षा भोसले और मानसी यादव ने पहली बार मतदान किया। इसी तरह महामाया टेक्निकल कॉलेज रतनपुर के युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में अपनी भागीदारी निभाई।

दिव्यांग मतदाताओं ने पेश की मिसाल

दिव्यांग मतदाता भी निर्वाचन में अपनी भागीदारी निभाने पहुंच रहे हैं। कोनी के शासकीय स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक स्कूल के मतदान केन्द्र क्रमांक 488 में मतदान करने दिव्यांग 62 वर्षीय श्रीमती मीनू सिंह अपने परिवार के साथ पहुंची। मीनू सिंह ने मतदान कर सभी से अपील की कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। मतदान को लेकर द्विव्यांगों के साथ ही बुजुर्गो में भी उत्साह देखने को मिला। कोनी के शासकीय प्राथमिक स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 484 में मतदान देने पहुंचे 70 वर्षीय बुजुर्ग मिलऊ दास ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। जिसका उपयोग सभी को करना चाहिए। श्री मिलऊ दास कोनी के रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 68 के निवासी हैं। इसी वार्ड की रहने वाली 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती नाजिमा अली ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सभी से मतदान की अपील की।

मतदाता मित्रों ने मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को मतदान कराने मतदाता मित्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने, पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया। मतदान में दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

मतदान संपन्न कराकर वापस आने लगे मतदान दल। कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित वितरण काउंटर में जमा कर रहे ईवीएम और अन्य दस्तावेज। जिला निर्वाचन कार्यालय और नगर निगम के अधिकारियों ने मतदान दलों का किया स्वागत।सकुशल वापसी पर फूल माला और तिलक लगाकर किया अभिनंदन। स्ट्रांग रूम में भारी सुरक्षा बलों के पहरे में इन्हें रखा जाएगा। मतगणना के दिन 15 फरवरी को खोला जाएगा।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1200 बसें, हर 10 मिनट पर एक चलेगी… महाकुंभ से वापसी के लिए UP रोडवेज का म… – भारत संपर्क| अजब बिहार की गजब बैंक! शख्स की 7 साल पहले हुई मौत, भेजा दिया 1.46 लाख का…| राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन 12 से 26 फरवरी तक – भारत संपर्क न्यूज़ …| थ्रिलर और क्राइम फिल्मों को देखकर मेंटल हेल्थ पर होता है बुरा असर? एक्सपर्ट से…| तमाम प्रयासों के बावजूद आधे मतदाता वोट डालने ही नहीं पहुंचे,…- भारत संपर्क