भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी, अब होगा ऑपरेशन – भारत संपर्क

0
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी, अब होगा ऑपरेशन – भारत संपर्क

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी. (Photo: PTI)
इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज मार्क वुड 4 महीने के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 13 मार्च को इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक उनके बाएं घुटने का लिगामेंट डैमेज हो गया है. स्कैन और सर्जरी के बाद बोर्ड को इसके बारे में पता चला, जिसके बाद उन्हें क्रिकेट से आराम देने का फैसला किया गया है. अब उनका ऑपरेशन किया जाएगा. इसका मतलब है कि वो इस साल जून के महीने में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे.
ECB ने वुड के चोट पर क्या बताया?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 13 मार्च को मार्क वुड की इंजरी पर ताजा अपडेट शेयर किया. बोर्ड बताया ने करीब 1 साल से वो इस इंजरी से जूझ रहे हैं. लेकिन चैंपियंस ट्र्रॉफी के दौरान उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के दौरान उन्होंने बाएं घुटने में अकड़न की शिकायत की थी. इसके बाद अगले मैच में उन्हें आराम दे दिया गया था. अब जांच के बाद उनकी इंजरी का पूरी तरह से पता चला है. इंजरी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अगले 4 महीने तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहने के लिए कहा गया है.

टेस्ट सीरीज में 3 महीने का समय
मार्क वुड इंग्लैंड की टीम के पेस अटैक के अहम गेंदबाज हैं. वो तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. उनके बाहर होने से इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इस साल जून-जुलाई में उसे भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलना है. 20 जून से 4 अगस्त के बीच होने वाले 5 मैचों की इस सीरीज में अब करीब 3 महीने का ही समय है. दूसरी वुड 4 महीने के लिए हर फॉर्मेट से बाहर कर दिए गए हैं. यानि वो इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में रहा खराब प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में वुड का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था. उन्होंने दो मुकाबले खेले थे और दोनों में उन्हें जमकर मार पड़ी थी. इस दौरान वो सिर्फ 1 विकेट की चटका सके थे. उनकी खराब गेंदबाजी का असर इंग्लैंड की टीम पर पड़ा और वो अपने सभी मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वुड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9.3 ओवर में 75 रन लुटा दिए थे. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 8 ओवर में 50 रन खर्चे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में अगले महीने फिर होगा ICC का बड़ा टूर्नामेंट, खेले जाएंगे 15 मै… – भारत संपर्क| CUET UG से भी ले सकते हैं B.Tech में दाखिला, यहां जानें कैसे| iPhone से आएगी DSLR जैसी फोटो, बस रखना होगा कुछ बातों का ध्यान – भारत संपर्क| आमिर खान के 60वें बर्थडे के लिए क्या ये है गौरी की प्लानिंग, हो सकती है इस तरह… – भारत संपर्क