स्कूल के पास तंबाखू उत्पाद बेचना पड़ा महंगा- भारत संपर्क

0

स्कूल के पास तंबाखू उत्पाद बेचना पड़ा महंगा

कोरबा। शहरी क्षेत्र में कदम-कदम पर पान ठेला और किराना दुकान खुल रही है। इन दुकानों में पान मसाला, तंबाकू युक्त गुटका और धम्रपान संबंधी सामाग्रियां बेची जा रही है। इसमें कई दुकान स्कूल से लगी हुई है, जहां बिना किसी रोक-टोक के तंबाकू और धुम्रपान की सामाग्रियों बेची जा रही है। इस पर ड्रग विभाग ने कार्रवाई की है।खाद्य एवं औषधी विभाग ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र के पंप हाउस और बुधवारी क्षेत्र के गुरु घासीदास स्कूल बाल विहार हाई स्कूल और सरस्वती स्कूल के आसपास निरीक्षण करने पहुंचे। दोनों ही स्कूलों के लगभग 100 गज के दायरे में बड़ी संया में पान ठेला और किनारा दुकान संचालित है। ड्रग विभाग की टीम ने इन दुकानों में दबिश दी। टीम ने बताया कि दोनों ही स्कूलों के आसपास निर्धारित दूरी के भीतर लगभग 17 दुकानों में तंबाकू और धुम्रपान सामाग्रियां बेची जा रही थी। इन दुकान संचालकों पर कुल तीन हजार 600 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही धम्रपान की सामाग्रियां नहीं बेचने की समझाईश दी गई है। टीम के अधिकारी ने बताया कि कोपटा अधिनियम के तहत नियमों के पालन के लिए निरीक्षण किया गया। दुकान संचालन नियमों की अनदेाी कर रहे थे। इस अधिनियम के तहत 100 गज के दायरे में आने वाले 17 दुकानों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। कार्रवाई के दौरान कोटपा प्रभारी डॉ. मानसी जायसवाल, सहायक औषधि नियंत्रक भीष्म देव सिंह, औषधि निरीक्षक विरेंद्र भगत, कोटपा सहायक संतोष सिंह एवं बुधवारी थाना के आरक्षक उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मानसून में न हो जाएं डेंगू-मलेरिया का शिकार, पहले से ही इन 5 बातों का रखें ध्यान| साली ने द्वार छेकाई पर मांगे 3 हजार रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा… फिर जमकर चले…| सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क