इस मामले में अमेरिका से आगे है भारत, 40 करोड़ का है अंतर – भारत संपर्क

0
इस मामले में अमेरिका से आगे है भारत, 40 करोड़ का है अंतर – भारत संपर्क
इस मामले में अमेरिका से आगे है भारत, 40 करोड़ का है अंतर

Smartphone Users In India

आज के समय में स्मार्टफोन हर इंसान की जरूरत बन गया है. फिर चाहे पढ़ाई हो, काम हो, एंटरटेनमेट के लिए सब चीज के लिए फोन जरूरी है. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे-वैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है. आइए जानते हैं कि दुनिया में कौन-कौन से देश स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में सबसे आगे हैं.

चीन है सबसे आगे

चीन वो देश है जहां दुनिया के सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स हैं. चीन की जनसंख्या बहुत ज्यादा है और लोग टेक्नोलॉजी को भी तेजी से अपना रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 100 करोड़ (1 बिलियन) से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. गांवों से लेकर शहरों तक, हर जगह मोबाइल फोन आम हो गया है.

भारत है अमेरिका से आगे

भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. भारत में करीब 70 करोड़ (700 मिलियन) लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका कारण है सस्ता इंटरनेट, कम कीमत में स्मार्टफोन और हर जगह नेटवर्क की पहुंच. खासकर यंगस्टर्स में स्मार्टफोन का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. सोशल मीडिया, ऑनलाइन क्लासेस और डिजिटल पेमेंट्स ने इसे और भी पॉपुलर बना दिया है. भारत की आबादी अमेरिका से ज्यादा है तो यहां स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी ज्यादा है.भारत में टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है. ऐसे में संभावना है कि स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में भी तेजी आ सकती है.

अमेरिका कम आबादी, ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स

स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में अमेरिका तीसरे स्थान पर है. यहां 30 करोड़ (300 मिलियन) से ज्यादा लोग स्मार्टफोन चला रहे हैं. अमेरिका की आबादी भारत और चीन से कम है, लेकिन वहां टेक्नोलॉजी तक पहुंच बहुत आसान है. लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और वे इसका इस्तेमाल काम, ईमेल, ऑनलाइन शॉपिंग और एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं.

भारत और अमेरिका के बीच 40 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स का अंतर है. हालांकि अमेरिका की आबादी भारत से काफी कम है.

चीन, भारत और फिर अमेरिका के बाद इंडोनेशिया, ब्राजील, रूस और जापान जैसे देश भी स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में आगे हैं. लेकिन चीन और भारत से टक्कर करना मुश्किल होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिल्क की साड़ी-सूट को धोते समय ध्यान रखें ये बातें, नई जैसी चमक रहेगी बरकरार| टॉम क्रूज के स्टंट के बजट पर जब अक्षय कुमार ने की थी बात, कहा- हमारी 3, 4… – भारत संपर्क| आईफोन 16 प्रो से कितना अलग होगा iPhone 17 Pro, क्या कैमरा ढाएगा कहर? – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री ने शहीद परिवारों के परिजनों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित…- भारत संपर्क| एक साथ प्लेऑफ में पहुंचेंगे RCB-GT और PBKS, सुपर-संडे में 2 मैच से हो जाएगा… – भारत संपर्क