हथियारों से भी ताकत बढ़ा रहा सऊदी, रियाद के वर्ल्ड डिफेंस एक्सपो में 75 देशों का… – भारत संपर्क

0
हथियारों से भी ताकत बढ़ा रहा सऊदी, रियाद के वर्ल्ड डिफेंस एक्सपो में 75 देशों का… – भारत संपर्क
हथियारों से भी ताकत बढ़ा रहा सऊदी, रियाद के वर्ल्ड डिफेंस एक्सपो में 75 देशों का जमावड़ा

सऊदी अरब के रियाद में वर्ल्ड डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन

सऊदी अरब के रियाद में वर्ल्ड डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया गया. सऊदी रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान ने रविवार को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की ओर से इस वर्ल्ड डिफेंस एक्सपो का शुभारंभ किया. अपने कई सांस्कृतिक केंद्रों के लिए जानें जाने वाले रियाद में वर्ल्ड डिफेंस एक्सपो का यह दूसरा संस्करण था.

किंग सलमान के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन जनरल अथॉरिटी फॉर मिलिट्री इंडस्ट्रीज ने किया था. जानकारी के मुताबिक यह शो 8 फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम को सऊदी के रक्षा उद्योग के लिए एक वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में अहम कदम माना जा सकता है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में वोटिंग से पहले बलूचिस्तान में चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर विस्फोट

75 से ज्यादा देशों ने लिया हिस्सा

रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान ने प्रदर्शनी का दौरा किया, जिसमें 75 से ज्यादा देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 773 से अधिक प्रदर्शकों के साथ-साथ कई सरकारी संस्थाओं और रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र की स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया था. उन्होंने प्रदर्शन क्षेत्र में हवाई प्रदर्शन, स्थिर विमान प्रदर्शनियों और जमीनी उपकरणों को भी देखा. इस खास अवसर पर बोलते हुए, GAMI के गवर्नर अहमद अल-ओहाली ने कहा कि साल 2022 से रक्षा क्षेत्र में स्थानीयकरण दर 4 प्रतिशत से बढ़कर 13.6 प्रतिशत हो गई है. सऊदी किंगडम को देश के नेतृत्व द्वारा दिए गए भारी समर्थन का लाभ मिल रहा है. परमिट की बात की जाए तो 265 कंपनियों के लिए मूलभूत परमिट और लाइसेंस की संख्या 477 परमिट तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी हमलों से थर्राए सीरिया-यमन और इराक, एक्शन मोड में सुपर पावर रूस

40,000 प्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर

अल-ओहाली ने आगे कहा कि सकल घरेलू उत्पाद में क्षेत्र का योगदान 2030 तक लगभग $25 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें कुल 40,000 प्रत्यक्ष नौकरी के अवसर और 60,000 अप्रत्यक्ष नौकरी के अवसर होंगे. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की रक्षा और सुरक्षा उद्योग के विशेषज्ञों, निर्माताओं और निर्णय निर्माताओं के लिए यह एक्सपो एक वैश्विक मंच के रूप में काफी महत्वपूर्ण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क