ग्लोरी ढाबा के संचालक पर जानलेवा हमला करने के षड्यंत्र में…- भारत संपर्क

0
ग्लोरी ढाबा के संचालक पर जानलेवा हमला करने के षड्यंत्र में…- भारत संपर्क




ग्लोरी ढाबा के संचालक पर जानलेवा हमला करने के षड्यंत्र में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार – S Bharat News























पुरानी रंजिश को लेकर ढाबा संचालक पर किए गए जानलेवा हमले के एक और फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आयुष काले का गतौरी स्थित ग्लोरी ढाबा के संचालक लवी उर्फ लवकेश राव भोसले से पुरानी दुश्मनी थी जो काफी दिनों से उस पर अटैक करने की फिराक में था। इन लोगों ने उस पर हमले के लिए दुर्ग में रहने वाले एक सुपारी किलर की व्यवस्था की और लवी की रेकी करने लगे। 30 मई की रात करीब 11:30 बजे इन्हीं के प्यादे दुर्ग निवासी रोशन स्टार्ली ने काउंटर पर बैठे लवी उर्फ लवकेश राव भोसले पर जानलेवा हमला किया। घायल को किसी तरह सिम्स और फिर लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया ।

पुलिस को पता चला कि आयुष काले और अंकित चौहान ने रोशन को हमले के लिए तैयार किया था। पुलिस ने 2 जून को ही आयुष काले उर्फ शिबू को पकड़ लिया था जिसने बताया कि उसने अपने दोस्त अंकित चौहान के साथ मिलकर भिलाई के रहने वाले युवक के माध्यम से लवी पर हमला करवाया था जो बिलासपुर में लवकेश राव भोसले पर जानलेवा हमला कर मोटरसाइकिल से भाग गया था। पुलिस ने इस मामले में नेचर सिटी सकरी निवासी आयुष काले और लवि पर धारदार हथियार से हमला करने वाले सुपेला दुर्ग निवासी रोशन स्टार्ली को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आयुष काले के साथी कुदुदंड निवासी अंकित चौहान की पुलिस को काफी समय से तलाश थी, अब उसका सुराग मिलने पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को अब भी इनके एक और फरार साथी की तलाश है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …