ग्लोरी ढाबा के संचालक पर जानलेवा हमला करने के षड्यंत्र में…- भारत संपर्क

पुरानी रंजिश को लेकर ढाबा संचालक पर किए गए जानलेवा हमले के एक और फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आयुष काले का गतौरी स्थित ग्लोरी ढाबा के संचालक लवी उर्फ लवकेश राव भोसले से पुरानी दुश्मनी थी जो काफी दिनों से उस पर अटैक करने की फिराक में था। इन लोगों ने उस पर हमले के लिए दुर्ग में रहने वाले एक सुपारी किलर की व्यवस्था की और लवी की रेकी करने लगे। 30 मई की रात करीब 11:30 बजे इन्हीं के प्यादे दुर्ग निवासी रोशन स्टार्ली ने काउंटर पर बैठे लवी उर्फ लवकेश राव भोसले पर जानलेवा हमला किया। घायल को किसी तरह सिम्स और फिर लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया ।
पुलिस को पता चला कि आयुष काले और अंकित चौहान ने रोशन को हमले के लिए तैयार किया था। पुलिस ने 2 जून को ही आयुष काले उर्फ शिबू को पकड़ लिया था जिसने बताया कि उसने अपने दोस्त अंकित चौहान के साथ मिलकर भिलाई के रहने वाले युवक के माध्यम से लवी पर हमला करवाया था जो बिलासपुर में लवकेश राव भोसले पर जानलेवा हमला कर मोटरसाइकिल से भाग गया था। पुलिस ने इस मामले में नेचर सिटी सकरी निवासी आयुष काले और लवि पर धारदार हथियार से हमला करने वाले सुपेला दुर्ग निवासी रोशन स्टार्ली को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आयुष काले के साथी कुदुदंड निवासी अंकित चौहान की पुलिस को काफी समय से तलाश थी, अब उसका सुराग मिलने पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को अब भी इनके एक और फरार साथी की तलाश है।
error: Content is protected !!