नौकरी के लिए रिश्वत देने वाले पर एफआईआर दर्ज- भारत संपर्क

0

नौकरी के लिए रिश्वत देने वाले पर एफआईआर दर्ज

कोरबा। अमूमन नौकरी के नाम पर रिश्वत लेने वालों पर कार्रवाई की जाती है। पुलिस ने रिश्वत देने वाले पर भी कार्रवाई की है।
न्यायालय में सरकारी नौकरी लगवाने के लिए रिश्वत देने के मामले में थाना दीपका पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की गई है। प्रकरण में संजय दास पिता सुकुमार दास उम्र 33 वर्ष, निवासी पाली रोड,दीपका के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। संजय दास द्वारा दर्ज कराए गए अपराध के आरोपियों को पूर्व में ही न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है और वे वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील है कि सरकारी नौकरी प्राप्ति के लिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन या धोखाधड़ी के जाल में न फंसें।सरकारी नियुक्तियों में पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और कानूनी नियमों के अनुसार होती है। इस प्रकार के प्रलोभनों से न केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि आप भी कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार के फर्जीवाड़े का प्रयास किया जा रहा है या प्रलोभन दिया जा रहा है, तो इसकी सूचना तुरंत निकटतम पुलिस थाना को दें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National Games 2025: श्रीहरि नटराज ने भी जीता 5वां गोल्ड, सर्विसेज मेडल टेब… – भारत संपर्क| एक्टिंग तो कर लोगे लेकिन…बेटे जुनैद को डेब्यू से पहले आमिर खान ने दी थी ये… – भारत संपर्क| CBSE 12th Sample Paper: सीबीएसई के सैंपल पेपर से करें बायोलॉजी की तैयारी, इन…| बसंत पंचमी पर्व पर मुख्यमंत्री साय मां शारदा धाम पहुंचे – भारत संपर्क न्यूज़ …| महिला के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क