कोयला को फर्जी बिल से खपाया, एफआईआर दर्ज- भारत संपर्क

0

कोयला को फर्जी बिल से खपाया, एफआईआर दर्ज

कोरबा। कोयला चोरी के एक मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि अभय सिंघानिया जो अभय ट्रांसपोर्ट एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी का संचालक है। मामला उसके द्वारा जय हनुमान कोल डिपो अंबिकापुर को कोयले की फर्जी बिल के जरिए बेचने से जुड़ा है। बेचे गए कोयले की मात्रा लगभग 30 मिट्रिक टन है जिसकी कीमत 97 हजार रुपए बताई गई है। शिकायत पर मामले को जांच में लिया गया था। प्रारंभिक तौर पर मामला सही पाए जाने पर अभय सिंघानिया के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट कुसमुंडा के गेवरा बस्ती में रहने वाले विशाल कुमार तिवारी की ओर से दर्ज कराई गई है जो हनुमान कोल डिपो अंबिकापुर फर्म के लिए कोयले का उठाव करता है। कोयला चोरी का यह मामला पिछले साल दिसंबर का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई अन्य पहलुओं की भी जांच होनी है। दोषी पाए जाने पर अन्य लोगों के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस घटना ने कोयला चोरी की खेल को एक बार फिर उजागर किया है जो खदानों में लंबे समय से चल रहा है। इधर पीडि़त पक्ष की ओर से इस मसले पर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने…- भारत संपर्क| जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा| Viral Video: देसी ‘चाची’ ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, प्याज भी कट जाएगा और आंसू भी नहीं…| RBSE Rajasthan Board 10th,12th Results 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं…| ऑनलाइन मंगवाते हैं खाना? Jio दे रहा 600 रुपए बचाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा – भारत संपर्क