भारत पाकिस्तान की टक्कर 19 जुलाई को होगी, एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान | ind… – भारत संपर्क

0
भारत पाकिस्तान की टक्कर 19 जुलाई को होगी, एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान | ind… – भारत संपर्क

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच तय (फोटो-एएफपी)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की तैयारी हो गई है. जी हां एशियन क्रिकेट काउंसिल ने वीमेंस एशिया कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है जिसका आगाज 19 जुलाई से हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच यूएई और नेपाल के बीच 19 जुलाई को होगा वहीं इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी और ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. टूर्नामेंट के सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में खेले जाएंगे.
एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान
एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और नेपाल है. वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें हैं. एशिया कप का फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा.
एशिया कप का शेड्यूल

19 जुलाई- यूएई बनाम नेपाल (दोपहर 2 बजे)
भारत-पाकिस्तान (शाम 7 बजे)
20 जुलाई- मलेशिया बनाम थाईलैंड (दोपहर 2 बजे)
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (शाम 7 बजे)
21 जुलाई- भारत बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे)
पाकिस्तान बनाम नेपाल (शाम 7 बजे)
22 जुलाई- श्रीलंका बनाम मलेशिया (दोपहर 2 बजे)
बांग्लादेश बनाम थाईलैंड (शाम 7 बजे)
23 जुलाई- पाकिस्तान बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे)
भारत बनाम नेपाल (शाम 7 बजे)
24 जुलाई- बांग्लादेश बनाम मलेशिया (दोपहर 2 बजे)
श्रीलंका बनाम थाईलैंड (शाम 7 बजे)
26 जुलाई- सेमीफाइनल 1 (दोपहर 2 बजे)
सेमीफाइनल 2 (शाम 7 बजे)
28 जुलाई- फाइनल (शाम 7 बजे)

महिला एशिया कप में टीम इंडिया का दबदबा
महिला एशिया कप की बात करें तो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का दबदबा रहा है. अबतक इस टूर्नामेंट के 8 सीजन खेले गए हैं जिसमें से 7 में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. साल 2018 में बांग्लादेश ने एशिया कप जीता था. बांग्लादेश ने फाइनल में टीम इंडिया को 3 विकेट से हराया था. हालांकि 2022 में हुए एशिया कप में टीम इंडिया ने फिर खिताब पर कब्जा किया. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था.
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया की पूर्व कैप्टन मिताली राज के नाम हैं. एशिया कप में उनके बल्ले से 588 रन निकले हैं. वही गेंदबाजी में टीम इंडिया की नीतू डेविड ने सबसे ज्यादा 26 विकेट हासिल किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क