पहाड़ी इलाके में 52 पारियों से लड़ा रहे थे इश्क, पहुंच गई…- भारत संपर्क

0

पहाड़ी इलाके में 52 पारियों से लड़ा रहे थे इश्क, पहुंच गई पुलिस,15 जुआरी पकड़ाए, एक लाख से ज्यादा नकद, 18 बाइक और एक कार जब्त

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में लंबे समय से जुए का अड्डा गुलज़ार था, जहां जंगल के बीच ऊंचे पहाड़ पर टेंट लगाकर जुआ और शराबखोरी की महफिल सजाई जा रही थी। जुआरियों को न तो जंगली जानवरों का डर था, न आकाशीय बिजली की परवाह। पेड़ों के नीचे टेंट लगाकर बेखौफ जुआ चल रहा था। इस जुए की महफिल में सिर्फ कटघोरा ही नहीं, बल्कि पाली, कोरबा, रतनपुर और यहां तक कि पड़ोसी जिला बिलासपुर से भी जुआरी शामिल होते थे। बताया गया है कि ये लोग शराब, पानी के पाउच और चखना साथ लेकर आते थे। लाखों का दांव रोजाना लगाया जा रहा था। इसी बीच कोरबा पुलिस की टास्क टीम ने पाली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए की इस महफिल को भंग कर दिया। कार्रवाई के दौरान 15 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से एक लाख से ज्यादा नकद राशि, 18 बाइक और एक कार जब्त की है। यह पूरी कार्रवाई फिल्मी स्टाइल में की गई, जिसकी अगुवाई थाना कटघोरा के प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने की। बताया जा रहा है कि जुआ जिस ऊंचे पहाड़ पर चल रहा था, वहां पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन पुलिस टीम ने योजना बनाकर सफलता हासिल की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, सीएम कैंप कार्यालय बगिया…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क| दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क| अहाता दुकानों पर नगर निगम का सर्जिकल स्ट्राइक,गंदगी करने और…- भारत संपर्क| जूटमिल पुलिस ने बिहार से लापता नाबालिग को बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …