सीएमडी कॉलेज द्वारा आयोजित समर कैंप में विभिन्न विधाओं में…- भारत संपर्क

0
सीएमडी कॉलेज द्वारा आयोजित समर कैंप में विभिन्न विधाओं में…- भारत संपर्क

सी.एम.डी कॉलेज द्वारा आयोजित समर कैंप मे बड़ी संख्या में उत्साहित छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, बिलासपुर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय, सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 15.05.20224 से 22.05.2024 तक सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कैंप में नृत्य कला संगीत वाद्य चित्रकला एवं वेस्टर्न डांस, मेकअप आर्ट, रेज़िन आर्ट, लिप्पन आर्ट, ग्लास पेन्टिंग, ब्लीच आर्ट, मल्टी मिडिया (ग्राफिक्स डिजाइन, एनिमेशन, फोटोशॉप) आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विद्यार्थियों में इस कैंप को लेकर काफी उत्साह है एवं बढ़ चढ़कर इस कैंप में भाग ले रहे हैं उपरोक्त प्रशिक्षण आकृति इंस्टीट्यूट के द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के साथ-साथ मनोरंजन को बढ़ावा देना है। तनाव से दूर रहने हेतु इस तरह का कार्यक्रम महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाती है जिससे कि वर्तमान समय के मध्य नजर रखते हुए बच्चों को परीक्षा एवं अन्य तनाव से भी दूर किया जा सके भविष्य में छात्र/छात्रायें स्वयं प्रशिक्षण उपरांत उक्त कार्य को भविष्य में आर्थिक उपार्जन की माध्यम भी बन सकता है । प्रशिक्षण उपरान्त प्रत्येक प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। लगभग 100 छात्र/छात्रायें उक्त कार्यक्रम में भाग ले रही हैं।

महाविद्यालय द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन समर कैंप में भाग लेने हेतु सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के वाणिज्य विभाग एवं कंप्यूटर विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ एस पावनी द्वारा मल्टीमीडिया कोर्सेस के अंतर्गत 2D 3D डिजाइनिंग का कौशल भी सिखाया जा रहा है साथ ही विशेष जानकारी हेतु श्री विजय अरोरा यशस्वी मिश्रा पियाली दास सुमेला चटर्जी आदि प्राध्यापकों से संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह एवं मार्ग दर्शन महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे जी के द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…| ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क