पीएम जनमन और नियद नेल्लानार योजनांतर्गत अबुझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही है… – भारत संपर्क न्यूज़ …

घरों में रोशनी आने सें ग्रामीणों में आई खुशी की लहरबच्चों को रात्रि में पढ़ाई करने में मिल रही है सुविध
जिले में नियद नेल्लानार योजनांतर्गत अबुझमाड़ के पहुंचविहीन एवं अंदरूनी ग्रामों में विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा रहा है। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला प्रशासन के निर्देशन में नियद नेल्लानार योजना को प्रभावी रूप से गांवो में विद्युतीकरण कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश का पालन करते हुए जिले के अंदरूनी गांव कस्तुरमेटा, कच्चापाल, ताड़ोबेड़ा, ताडीकुर और कटुलनार में विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। ग्रामीणों के द्वारा घरों में विद्युत लगने से मोबाईल चार्जिंग, टीवी देखने के साथ साथ बच्चों को रात्रि में पढ़ाई करने में सुविधा मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।ग्राम ताड़ोबेड़ा की धनु सोमा, लालू नुरेटी और मस्सु मोतीराम बताते हैं कि पहले विद्युत नहीं होने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। हमे मोबाईल चार्जिंग करने हेतु दूसरे गांव जाना पड़ता था। शादि विवाह में भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था, अब विद्युतीकरण हो जाने से गांव में रात को रोशनी की जगमगाहट देखने को मिलती है। नियद नेल्लानार और प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् अंदरूनी ग्रामों में सड़क, पुल पुलिया, नल कनेक्शन, आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, खेल ग्राउंड, स्कूल, सोलर लाईट, तालाब निर्माण जैसे अनेक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा रही है, जिसके अंतर्गत विद्युतीकरण कार्य भी पूर्ण किया गया है, जिससे ग्रामीणों के जीवन में बदलाव आने लगा है।प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) योजना के अर्न्तगत जिले के ग्राम पंचायत कुन्दला के आश्रित ग्राम अहेनार का विद्युतीकरण 10 फरवरी 2025 को किया गया। उक्त ग्राम के विद्युतीकरण करने हेतु उच्चदाब 0.05 किलोमीटर एंव निम्नदाब 1.6 किलोमीटर ट्रासफॉर्मर 25 के.व्ही.ए. 01 नग का प्रावधान था, जिसकी लागत 7 लाख 27 हजार रूपये पर विद्युतीकरण का कार्य किया गया, जिससे 16 घरो में विद्युत कनेक्शन प्रदान कर पूरे गांव को पूर्ण रूप से विद्युतीकरण किया गया।मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के अर्न्तगत ग्राम पंचायत मेटानार के आश्रित ग्राम ताड़ोबेड़ा का विद्युतीकरण 06 फरवरी को, ग्राम पंचायत कच्चापाल के आश्रित ग्राम ताड़ीकुर का विद्युतीकरण 22 जनवरी को और ग्राम पंचायत कस्तुरमेटा के आश्रित ग्राम कटुलनार का विद्युतीकरण 19 जनवरी 2025 को किया गया। ग्राम ताड़ोबेड़ा का विद्युतीकरण हेतु उच्चदाब 3.5 किलोमीटर., निम्नदाब 2.2 किलोमीटर एवं ट्रासफॉर्मर 01 नग 25 के.व्ही.ए. का प्रावधान था, जिसकी लागत 75 लाख 43 हजार रूपये, ग्राम ताडीकुर का विद्युतीकरण हेतु उच्चदाब 1.5 किलोमीटर एंव निम्नदाब किलोमीटर ट्रासफॉर्मर 25 के.व्ही.ए. 01 नग, जिसका कुल लागत 36 लाख 13 हजार रूपये और ग्राम कटुलनार हेतु विद्युतीकरण उच्चदाब 2 किलोमीटर एंव निम्नदाब 2 किलोमीटर ट्रासफॉर्मर 25 के. व्ही.ए. 01 नग, जिसका कुल लागत 36 लाख 13 हजार रूपये की लागत से विद्युतीकरण किया गया है। ग्राम ताडोवेडा के 12 घरों, ग्राम ताडीकुर के 13 घरो में और ग्राम कटुलनार के 29 घरो में विद्युत कनेक्शन प्रदान कर पूरे गांव को पूर्ण रुप से विद्युतीकरण किया गया है। ग्रामीणों द्वारा गांव में विद्युतीकरण होने से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है