रेंज स्तरीय सायबर कार्यशाला के चौथे सत्र का आयोजन — भारत संपर्क

0
रेंज स्तरीय सायबर कार्यशाला के चौथे सत्र का आयोजन — भारत संपर्क

➡️ पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में आज चौथे सत्र का प्रशिक्षण आयोजित कर उपस्थित प्रशिक्षर्थियों को साइबर अपराधों की दी गई विस्तृत जानकारी
➡️ साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, व्हाट्सएप आदि) तथा क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित अपराधों की दी गई जानकारी
➡️ सायबर प्रशिक्षण कार्यशाला में जिलों के थानों से चयनित 127 प्र.आर./आरक्षक स्तर के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सायबर क्राईम के पीड़ितों को समय पर राहत प्रदाय करने के लिए बिलासपुर रेंज के जिलों के थानों से चयनित आरक्षक व प्रधान आरक्षकों को चौथे सत्र में आज दिनांक 30/12/2024 को डॉ.संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज, बिलासपुर के निर्देशन/मार्गदर्शन में ‘‘चेतना भवन’’ रक्षित केन्द्र बिलासपुर में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम,एक्स और टेलीग्राम पर महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऐसे मामलों में तकनीकी विवेचना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । इसी के साथ वर्तमान में ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के नवीन तरीको से हो रहे अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट , इन्वेस्टमेंट/ ट्रेडिंग फ्रॉड ,आमंत्रण apk फ्रॉड,PAN2.0 फ्रॉड ,सिम स्वैपिंग,हेल्पलाइन नम्बर फ्रॉड आदि के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए इसे रोकने तथा ऐसे मामलों की विवेचना दौरान की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए,तकनीकी डाटा एनालिसिस से लेकर आरोपीयों को पकड़ने के संबंध में प्रत्येक पहलू पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में डिजिटल करेंसी (क्रिप्टोकरंसी)के विषय में प्राथमिक जानकारी देते हुए इसके प्रचलन तथा इसके व्यापकता के संबंध में प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की गई । क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हो रहे फाइनेंशियल फ्रॉड के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षित किया गया।

साइबर प्रशिक्षण में श्रीमती दीपमाला कश्यप, जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, बिलासपुर, प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक रोशन नायक (रा पु से)सहित सायबर मामलों के जानकार विक्कू सिंह, चिरंजीव कुमार, शिरीष तिवारी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया। बिलासपुर रेंज के जिला बिलासपुर के 24, रायगढ़ के 20, कोरबा के 31, जांजगीर-चांपा के 20, मुंगेली के 20, गौ.पे.म. के 3, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के 13 एवं जिला सक्ती के 16 कुल संख्या 127 कर्मचारी प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए । प्रशिक्षण में अंतिम भाग में प्रशिक्षणार्थियों से फीडबैक प्राप्त किया गया तथा प्रशिक्षण से जुड़े विषयों पर परीक्षा लिया गया । पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया*


Post Views: 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क