भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का नया “लोगो” हुआ जारी- भारत संपर्क



बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ का नया “लोगो” यानी प्रतीक चिन्ह जारी किया गया है। यह प्रतीक चिन्ह कहीं अधिक आकर्षक है और राज्य की समृद्धि तथा स्काउट आंदोलन को गति देने का संदेश प्रसारित करता है।
राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ का नया “लोगो” जारी किया। नए “लोगो” के बाहरी आवरण में चक्रनुमा में 36 गढ़ को दर्शाया गया है, जो राज्य की समृद्धि को गतिमान करता है। “लोगो” के आंतरिक में केसिरया रंग में छत्तीसगढ़ का नक्शा है और इस पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का त्रिदल कमल वाला प्रतीक चिन्ह है। इसे रीफ नॉट के भीतर रखा गया है। रीफ नॉट, रस्सी के दो सिरे को मजबूती के साथ आपस में जोड़ने का काम करती है। राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने बताया कि पूरे राज्य में स्काउट आंदोलन की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों और युवाओं को देश का उपयोगी नागरिक के तौर पर तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। छात्रों और युवाओं के अलावा शिक्षकों की भी भागीदारी बड़ी संख्या में हो रही है। गौरतलब है राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के नेतृत्व में राज्य सहित समस्त जिलों में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन के कार्यों में कसावट लाने का काम किया गया है। गुणवत्तापूर्ण तरीके से स्काउटिंग के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। कब, बुलबुल, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा लीडर्स को सामाजिक सरोकार और रचनात्मक कार्यों से भी जोड़ा गया है।
Post Views: 8
