चार चक्कों पर नहीं अब भी दुपहिया पर दौड़ता है इंडिया, यकीन…- भारत संपर्क

0
चार चक्कों पर नहीं अब भी दुपहिया पर दौड़ता है इंडिया, यकीन…- भारत संपर्क
चार चक्कों पर नहीं अब भी दुपहिया पर दौड़ता है इंडिया, यकीन ना हो तो आंकड़े देख लीजिए

देश की इकोनॉमी चलती है 2-व्हीलर्स पर (फाइल फोटो)

भारत की मौजूदा इकोनॉमी ही नहीं, बल्कि फ्यूचर इकोनॉमी भी चार चक्कों पर नहीं बल्कि दोपहिया वाहनों पर दौड़ेगी. अगर आपको यकीन ना हो तो एक बार फरवरी के इन आंकड़ों पर नजर दौड़ा लीजिए. देश में फ्यूचर की मोबिलिटी के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन अभी इनकी सेल के आंकड़ों को देखें तो बाजी 2-व्हीलर्स ने ही मारी हुई है.

फरवरी में देश के अंदर 81,963 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स की सेल हुई है. पिछले साल फरवरी में 66,053 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स की बिक्री हुई थी. इस तरह इस कैटेगरी की सेल में ये करीब 24% की ग्रोथ है.

बिक गए 8 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर

सरकार के ‘वाहन पोर्टल’ पर मौजूद डेटा पर भरोसा करें तो देश में बीते 11 महीनों में 8 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स बिके हैं. अगर इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स की ओवरऑल सेल को देखें, तो मई 2023 में एक ही महीने में सबसे ज्यादा 1,04,055 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स की सेल हुई थी.

ये भी पढ़ें

हालांकि जून 2023 में फेम-2 सब्सिडी में कटौती होने के बाद से इनकी बिक्री में गिरावट आ रही थी, ये करीब 45,000 यूनिट तक आ गई थी. अब फरवरी में इसमें फिर बढ़ोतरी हुई है.

देश में जनवरी में कुल जितने 2-व्हीलर्स बिके उसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 5.6 प्रतिशत थी. इसी तरह फरवरी में ये संख्या 5.7 प्रतिशत के बराबर हो गई.

सिर्फ सेल्स के आंकड़े, बुकिंग और ज्यादा

बताते चलें कि वाहन पोर्टल पर सिर्फ वाहनों की सेल और उनके रजिस्ट्रेशन से जुड़े आंकड़े ही दिखाई देते है. ये देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बुकिंग को नहीं दिखाता है. बुकिंग का आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है. इतना ही नहीं ये कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स और लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के वाहन बिक्री आंकड़ों को भी दर्ज नहीं करता है.(

मोदी सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के तेजी एडॉप्शन के लिए फेम सब्सिडी शुरू की थी. इसमें इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स की सेल पर सरकार की ओर से 15,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जाती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Virat Kohli Birthday: 36 के हुए विराट…इन 36 कारनामों को करने में हैं नंबर… – भारत संपर्क| 1 जनवरी से MP में 4 नए मिशन होंगे शुरू… CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान – भारत संपर्क| 29 साल बाद Bhool Bhulaiya 3 से खत्म होगा माधुरी दीक्षित का इंतजार, मिलेगी करियर… – भारत संपर्क| IBPS RRB PO Mains Result 2024: आईबीपीएस आरआबी पीओ मेन्स रिजल्ट घोषित, ऐसे करें…| मुख्यमंत्री का राज्य प्रशासनिक सेवा के पदोन्नत अधिकारियों ने जताया आभार – भारत संपर्क न्यूज़ …