दिल्ली से लखनऊ, गोरखपुर, बिहार जाना होगा महंगा… इन 4 एक्सप्रेसवे पर बढ़ने… – भारत संपर्क

0
दिल्ली से लखनऊ, गोरखपुर, बिहार जाना होगा महंगा… इन 4 एक्सप्रेसवे पर बढ़ने… – भारत संपर्क

फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश के चार एक्सप्रेस वे पर सफर करना अब महंगा होने वाला है. इन एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स बढ़ने वाला है. इन एक्सप्रेस वे पर 5 प्रतिशत शुल्क बढ़ सकता है. इसके लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी सलाहकार कंपनी को सिलेक्ट करेगा. इन कंपनियों का चयन नई दरों की गणना के लिए किया जाएगा. यूपीडा ने सलाहकार कंपनियों को आमंत्रित भी किया है.
जिन चार एक्सप्रेस वे पर टोल शुल्क बढ़ने वाला है. इनमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे शामिल हैं, जहां पर शुल्क वित्त वर्ष 2025-26 में फिर से बढ़ सकता है. एक्सप्रेसवे का टोल टैक्स एक अप्रैल से थोक मूल्य सूचकांक (wholesale price index) के आधार पर बढ़ाया जाता है. टोल की नई दरों की गणना एक तरफ का सफर, रिटर्न सफर, मासिक पास के मुताबिक ही की जाएगी.
5 प्रतिशत बढ़ सकता है शुल्क
पिछले साल भी आम चुनाव के चलते टोल टैक्स में बढोतरी की गई थी. हालांकि ये मामूली बढ़ोतरी ही थी. उस वक्त भारी वाहनों पर इसका लोड पड़ा था. उस वक्त कार, दो पहिया और तीन पहिया वाहनों को इससे फ्री रखा गया था और उन पर टोल शुल्क नहीं बढ़ा था. इस समय सबसे ज्यादा टोल शुल्क बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का है. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से ज्यादा औसत टोल शुल्क है. इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक तरफ का 9.24 रुपये किमी औसत टोल शुल्क है. वहीं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का औसत टोल शुल्क 8.63 रुपये है. अब इन पर 5 प्रतिशत शुल्क और बढ़ सकता है. ऐसे में इन एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा होगा.
किसकी होगी जेब ढिली?
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि बिहार, बंगाल के लोग भी करते हैं. वहीं दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश के लोग भी इन एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इन एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले लोगों की जेब पर असर पड़ेगा. अप्रैल में टोल टैक्स बढ़ाया जाता है तो हो सकता है कि इन चारों एक्सप्रेसवे पर भी अप्रैल से टोल टैक्स बढाया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे! iPhone 16e को करना होगा प्रीमियम एंड्रॉयड फोन से… – भारत संपर्क| टॉयलेट में घुसा था तेंदुआ, बच्चों ने देखा तो मचा हड़कंप; सफारी टीम ने पांच … – भारत संपर्क| क्या राजनीति में उतरेंगे नीतीश के बेटे? JDU ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर- ‘बिहार…| IND vs PAK: बिना खाना खाए पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे मोहम्मद शमी! 10 साल से… – भारत संपर्क| 53 दिन में ही टूट गया 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, चीन की इस एनिमेटेड फिल्म ने रच… – भारत संपर्क