India uae deal woman minister reem ebrahim al hashimy profile | UAE की वो महिला नेता… – भारत संपर्क

0
India uae deal woman minister reem ebrahim al hashimy profile | UAE की वो महिला नेता… – भारत संपर्क
UAE की वो महिला नेता जो संभालती हैं विदेशी मामले, पीएम मोदी के सामने भारत से की डील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE के दौरे पर हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE के दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की. इस मुलाकात में व्यापार को लेकर कई समझोते किए गए. इस मुलाकात में बंदरगाहों के विकास, बिजली व्यापार, UPI, क्रेडिट और डेबिट जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्मों के इंटरलिंकिंग के समझौते पर साइन किए गए.

लेकिन इन सब समझोते के बीच एक महिला का नाम बहुत चर्चाओं में है. रीम बिन्त इब्राहिम अल हशमी. रीम UAE की इंटरनेशनल कोऑपरेशन मिनिस्टर हैं, 2016 से ये पद संभालने के बाद वे खाड़ी देशों की महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं. 2020 दुबई एक्सपो का सफल आयोजन कराने का क्रेडिट भी अल हशमी को ही जाता है. PM मोदी की यात्रा के दौरान भारत और UAE में हुए समझोते के बाद अल हशमी भारत के विदेश सेक्रेट्री विनय क्वाटरा के साथ नजर आईं. दुबई की विदेश नीति में अल हाशमी अपना बड़ा प्रभाव रखती हैं.

कौन हैं रीम बिन्त इब्राहिम अल हशमी?

रीम इब्राहिम अल हशमी UAE की मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनेशनल कोऑपरेशन की हेड हैं. उन्होंने अमेरिका के टफ्ट्स विश्वविद्यालय (Tufts University) से इंटरनेशनल रिलेशन्स और फ्रेंच में BA किया है. इसके बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) से मास्टर कर सिंघुआ यूनिवर्सिटी (Tsinghua University) से अपनी Phd पूरी की. हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत अमेरिका में UAE एंबेसी की डिप्टी चीफ के तौर पर की थी. इसके बाद साल 2008 में उनको UAE की केबिनेट में मंत्री पद दिया गया. 2016 से वे UAE की मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनेशनल कोऑपरेशन हेड हैं.India Uae Reem Al Hashmi

ये भी पढ़ें

2020 दुबई एक्सपो

2011 में अल हाशिमी को शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने वर्ल्ड एक्सपो 2020 की मेजबानी का जिम्मा दिया गया था. जून 2014 में अल हाशिमी को दुबई एक्सपो 2020 की कमेटी का डायरेक्टर और एक्सपो 2020 दुबई ब्यूरो चीफ चुना गया था. COVID-19 महामारी के बाद भी अल हाशिमी ने अपनी देख-रेख में एक्सपो का सफल आयोजन कराया. 6 महीनों तक चले इस एक्सपो में करीब 24.1 मिलियन लोग शामिल हुए थे.

2019 के दुबई डे के मौके पर हाशिमी भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान के साथ बात चीत करते हुए भी नजर आई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क