बेटे के जेल जाने पर उस पर हुए खर्च को पड़ोसी से वसूलना चाहता…- भारत संपर्क



कोनी थाना क्षेत्र के देवनगर से दबंग की दबंगई का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां रहने वाले रामनाथ धीवर और संतोषी धीवर का बेटा जीतू धीवर कुछ समय पहले चोरी के आरोप में जेल गया था। इनके पड़ोसी दीपक रात्रे का बेटा अमन रात्रे भी चोरी का सामान खरीदने के आरोप में जेल चला गया था। कुछ समय पहले दोनों ही जमानत पर छूटकर बाहर आ गए, जिसके बाद से दीपक रात्रे ने संतोषी और रामनाथ धीवर को धमकाना शुरू कर दिया। उसका कहना है कि चोरी का सामान खरीदने के आरोप में जेल जाने के बाद उसके बेटे अमन को छुड़ाने में उसके 60 हजार रुपये खर्च हो गए हैं, इसलिए अब वह यह रुपए संतोषी और रामनाथ से वसूल करना चाहता है।
इसे लेकर अक्सर वह उनके घर जाकर झगड़ा करता रहता है । इतना ही नहीं दीपक रात्रे ने संतोषी और रामनाथ धीवर के मकान पर भी कब्जा कर लिया है और बाकायदा उनके दरवाजे पर लिख दिया है कि यह मकान बिकाऊ है। साथ ही अपना मोबाइल नंबर लिखकर उसने संपर्क करने के लिए कहा है। अपना घर छीन लिए जाने से संतोषी और रामनाथ धीवर दर-दर भटक रहे हैं। साथ ही पूरा परिवार दीपक रात्रे के डर से सहमा हुआ है, जिन्होंने कोनी थाने में शिकायत करते हुए सुरक्षा और न्याय की मांग की है। यह मामला हैरान करने वाला है। इसे चोरी और सीना जोरी भी कहा जा सकता है। चोरी का सामान खरीदने के आरोप में बेटे के जेल जाने पर उसे समझाने की जगह दबंग पड़ोसी कमजोर के मकान पर बलात कब्जा कर उसे बेचने की साजिश कर रहा है। अगर यह आरोप सच है तो फिर इस मामले में त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
Post Views: 5
