84 रन छक्के-चौके से मारे, सिर्फ इतनी गेंदों में जमाया शतक, ऐसा करने वाले ती… – भारत संपर्क

0
84 रन छक्के-चौके से मारे, सिर्फ इतनी गेंदों में जमाया शतक, ऐसा करने वाले ती… – भारत संपर्क

कृष्णा प्रसाद का शतर (PHOTO: Instagram)
T20 में ताबड़तोड़ खेल का एक नजारा केरल क्रिकेट लीग में देखने को मिला. यहां 2 सितंबर को खेले मुकाबले में 26 साल के खिलाड़ी कृष्णा प्रसाद ने तूफानी शतक जड़ा. अपने तूफानी शतक में उन्होंने 84 रन सिर्फ चौके-छक्के उड़ाकर बना. अब जरा अंदाजा लगाइए कि कृष्णा प्रसाद ने कितनी बाउंड्रीज मारी होंगी. कितने छक्के लगाए होंगे और कितनी कम गेंदों पर फिर अपना शतक पूरा किया होगा? KCL 2025 में अब तक धमाकेदार शतक लगाने वाले 26 साल के कृष्णा प्रसाद तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले संजू सैमसन समेत दो बल्लेबाज ही KCL 2025 में शतक लगा पाए हैं.
कृष्णा प्रसाद की तूफानी बल्लेबाजी
केरल क्रिकेट लीग 2025 में 2 सितंबर को अडाणी त्रिवेंद्रम रॉयल्स का मुकाबला थ्रिसुर टाइटंस से था. इस मुकाबले में रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की थी, जिसके लिए उसके ओपनर कृष्णा प्रसाद ने धुआंधार शुरुआत की. बड़ी बात ये है कि कृष्णा प्रसाद अपनी टीम के कप्तान भी थे और जब टीम का कप्तान बल्ले के जोर पर फ्रंट से लीड करता है, बाउंड्रीज की बौछार कर शतक जड़ता है, तो फिर उससे टीम के मनोबल का अंदाजा लगाया जा सकता है.

10 छक्के बरसाए, 54 गेंदों में शतक पूरा
कृष्णा प्रसाद ने बिना आउट हुए टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने 62 गेंदों में 119 रन की नाबाद पारी खेली. 191 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में 10 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. मतलब कृष्णा ने छक्के से 60 रन और चौके से 24 रन मिलाकर कुल 84 रन बाउंड्रीज से बटोरे. इस दौरान कृष्णा प्रसाद ने अपना शतक सिर्फ 54 गेंदों में पूरा किया. उनकी इस पारी की बदौलत अडाणी रॉयल्स ने टाइटंस के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए.

17 रन से हारे टाइटंस
जवाब में 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन ही बना सकी और मुकाबला 17 रन से हार गई. ये KCL 2025 में अडाणी रॉयल्स की अब तक खेले 9 मैचों में दूसरी जीत रही तो वहीं टाइटंस को अपनी चौथी हार से दो-चार होना पड़ा.
तीसरे बल्लेबाज बने कृष्णा प्रसाद
केरल क्रिकेट लीग 2025 में अब तक 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया है, जिसमें कृष्णा प्रसाद तीसरे हैं. उनसे पहले संजू सैमसन ने 121 रन बनाए थे. जबकि अहमद इमरान ने पूरे 100 रन ठोके थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National Nutrition Week 2025: फिश ही नहीं, इन वेजिटेरियन फूड्स में भी पाया जाता…| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया जवानों का सम्मान — भारत संपर्क| अक्षय-अजय की बनीं पत्नी! एक्टिंग छोड़ पाल रहीं बच्चे, 38 साल की ये एक्ट्रेस अब… – भारत संपर्क| पंडाल निर्माण को लेकर नई गाइडलाइन लागू, सार्वजनिक मार्ग और…- भारत संपर्क| 84 रन छक्के-चौके से मारे, सिर्फ इतनी गेंदों में जमाया शतक, ऐसा करने वाले ती… – भारत संपर्क