महाविद्यालयों प्रायोगिक परीक्षा का इंतजार खत्म, 5 से होंगी…- भारत संपर्क

0

महाविद्यालयों प्रायोगिक परीक्षा का इंतजार खत्म, 5 से होंगी शुरू, 27 फरवरी तक करनी होगी अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि

कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (एयू) संबद्ध जिले में 27 शासकीय एवं निजी महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है। एयू ने प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। प्रायोगिक परीक्षा पांच फरवरी से प्रारंभ हो रही है। तिथि निर्धारित होने के बाद महाविद्यालय के प्रायोगिक विषयों के प्राध्यापकों ने तैयारी शुरू कर दी है। महाविद्यालयों में अध्ययनरत परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा पांच फरवरी से प्रारंभ हो रही है। प्रबंधनों को प्रायोगिक विषयों की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी तक पूरी करनी होगी। साथ ही परीक्षकों की ओर प्रायोगिक परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की अंकों की प्रविष्टि 27 फरवरी तक भरे जा सकते हैं। एयू के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षा के लिए बाह्य परीक्षा बुलाए जाएंगे। इसे गोपनीय रखा गया है। इसके लिए एयू की ओर से बाह्य परीक्षकों का नाम महाविद्यलयों के ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। इसके पहले प्रबंधन को प्रायोगिक विषयों के प्राध्यापकों को जरूरी तैयारी एवं व्यवस्था पूरी रखने के लिए कहा गया है। साथ ही विद्यार्थियों को भी अपनी तैयारी रखने के लिए कहा गया है। ताकि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके और अ‘छे अंक हासिल कर सके। बताया जा रहा है कि प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होने के बाद डाउनलोड किए गए प्रतिपर्ण के प्रारूप में परीक्षकों के द्वारा परीक्षार्थियों के अंक भरे जाएंगे। इन अंकों को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पांच फरवरी से 27 फरवरी तक ऑनइलान दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। परीक्षा कोड एवं विषय अनुसार परीक्षाकों की ओर से जिस शीट में पेन से अंक भरे जाएंगे, उसे पर्ण माना जाएगा। पोर्टल में अंक ऑनलाइन दर्ज करना होगा। इसके बाद इसे बाह्य परीक्षक एवं आंतरिक परीक्षक द्वारा विधिवत हस्ताक्षर कर सील बंद लिफाफे को पंजीकृत डाक या विशेष वाहन के माध्यम से एक मार्च तक विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग में भेजा जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

U19 Womens T20 WC final: टीम इंडिया की ये खिलाड़ी फाइनल में बनाएगी महारिकॉर… – भारत संपर्क| युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए गुणवत्ता पूर्ण भोजन, शिक्षा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सब की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Samsung Mobile: 256GB के रेट में मिल रहा 512GB वाला ये फोन, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिल… – भारत संपर्क| कोरियन ड्रामा ने किया शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म को कॉपी? टीजर देख फैन्स हुए… – भारत संपर्क| National Games 2025 में 14 साल की स्विमर का तहलका, जीता 5वां गोल्ड, मेडल टै… – भारत संपर्क