पशु चिकित्सा विभाग में दवाई खरीदी घोटाला की होगी जांच,…- भारत संपर्क

0

पशु चिकित्सा विभाग में दवाई खरीदी घोटाला की होगी जांच, ननकीराम की शिकायत पर जांच टीम गठित, संचालक ने कार्रवाई कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने दिए निर्देश

कोरबा। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने शराब घोटाला की तर्ज पर पशु औषधि खरीदी में बड़े भ्रष्टाचार को लेकर पत्र लिखा है। शिकायत पत्र पर संचालक पशु चिकित्सा विभाग ने संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर दी है। जांच टीम को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश जारी किया गया है।
शिकायत में कहा गया है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल से लेकर आज तक पशु चिकित्सा विभाग में राज्य व जिला स्तर पर पशुओं के उपचार मे उपयोग में आने वाले पशु औषधि की खरीदी के लिए सभी जिला के उपसंचालकों पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से पशु औषधि वैक्सीन, फिट सप्लीमेंट्री इत्यादि की खरीदी भंडार क्रय नियम के विपरीत किया गया है। जिसमें 10 फीसदी पशु औषधि की खरीदी होती है, लेकिन फर्जी तरीके से 100 फीसदी दवाई खरीदी का फर्जी भुगतान संबंधित डीलर को सांठ-गांठ कर किया जाता है। दवाई की खरीदी डीलरों के द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से खरीदी की जाती है। कोई भी कार्यालय दवाई निर्माता कंपनी से दवा सप्लीमेंट्री खरीदी नहीं की जाती जिसमें अरबो रुपए का पशु औषधि खरीदी में घोटाला सामने आने की संभावना दिख रही है। ननकी राम कंवर ने मांग किया है कि पशु औषधि संबंधित निर्माता कंपनी से निविदा के आधार पर खरीदी की जाए, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है और गुणवत्तापूर्ण दवाई की खरीदी हो सके। पशु औषधि के नाम से फर्जी बिल के आधार पर जिन दवाई डीलरों और संबंधित जिला व राज्य के अधिकारी-कर्मचारी सहित समझ दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने 6 सदस्यीय टीम गठित की है। टीम को सात दिवस के भीतर अभिमत सहित तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है।
बाक्स
टीम में ये हैं शामिल
जांच टीम में अध्यक्ष अपर संचालक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी छग राज्य पशुधन विकास अभिकरण डा. लक्ष्मी अजगल्ले, सदस्य संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बीपी सतनामी, प्रभारी संचालक पशु चिकित्सा परिषद डा. एसएन मिश्रा, पशु चिकित्सा सहायक शल्ययज्ञ डा. सुधीर पंचभाई, सहायक लेखा अधिकारी योगिता कोसिमा व सहायक ग्रेड-2 आकाश दास शामिल हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में आज SCO समिट, ट्रंप की अकड़ को चुनौती देगा ये मंच, बेदम होगा टैरिफ दांव? – भारत संपर्क| गुस्से में बैट पटककर तोड़ा, Live मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की शर्मनाक ह… – भारत संपर्क| JNUTA की इमरजेंसी मीटिंग में डॉ. रोहन की सेवा समाप्ति पर विरोध तेज, VC को हटाने…| क्या केले का पत्ता बढ़ाता है खाने का स्वाद? जानें पूरा लॉजिक| Maareesan: 290 फिल्में करने वाले साउथ कॉमेडियन का इस फिल्म में दिखा खौफ, क्यों… – भारत संपर्क