छात्रावास भवन के मरमत में होंगे लाखों रुपए खर्च, पदों की…- भारत संपर्क

0

छात्रावास भवन के मरमत में होंगे लाखों रुपए खर्च, पदों की स्वीकृति, लेकिन सेटअप तैयार नहीं

कोरबा। शासकीय महाविद्यालय कटघोरा, पीजी कॉलेज व हरदीबाजार के छात्रावास को लगभग पांच से 10 साल हो गए हैं, लेकिन भवन देखरेख के अभाव के कारण जर्जर हो चुकी है। खिडक़ी व दरवाजे टूट गए हैं। कटघोरा महाविद्यालय के भवन का हाल बदहाल हो गया है। ऐसे में इन भवन में छात्रावास शुरू करने से पहले अब मरम्मत में लाखों रुपए खर्च करने होंगे।बताया जा रहा है कि पं. मुकुटधर पांडे शासकीय महाविद्यालय कटघोरा, शासकीय पीजी कॉलेज, मिनीमाता कन्या महाविद्यालय की 100-100 बेड वाली छात्रावास के लिए अधीक्षक, कुक, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड सहित अन्य पदों की स्वीकृति शासन स्तर पर हो गई है। लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढऩे की वजह से समस्या आ रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि इन छात्रावास भवनों का संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से कर्मचारियों की अस्थाई पदस्थपना की जाएगी। ताकि छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।
बॉक्स
मरम्मत का कार्य किया गया शुरू
जिला प्रशासन ने इन छात्रावास को शुरू करने की कार्ययोजना बनाई है। इसके लिए काम भी शुरू हो गया है। पं. मुकुटधर पांडे शासकीय महाविद्यालय, कटघोरा की 100 बेड वाला छात्रावास, शासकीय पीजी कॉलेज की 100 और 50 बेड वाला छात्रावास के दो भवन, मिनीमाता कन्या महाविद्यालय की 100 बेड वाला छात्रावास भवन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन भवनों के मरमत, सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाउंड्रीवाल के साथ ही अन्य जरूरी कार्यों के लिए जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृति प्रदान की गई है। यह कार्य प्रारंभ हो चुका है। इससे ग्रामीण व वनांचल क्षेत्र से शहर व उप नगरीय क्षेत्र के महाविद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं को सुविधा मिलेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:- डेढ़ करोड़ की अंग्रेजी शराब को जशपुर पुलिस ने किया जप्त,…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त खाते में जमा,…- भारत संपर्क| जशपुर अंचल में लोकप्रिय हो रही है स्ट्राबेरी की खेती – भारत संपर्क न्यूज़ …| इन 11 खिलाड़ियों को जलील करने से पहले…एक्टर का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान की हार… – भारत संपर्क| 50 करोड़ नहीं इतने लोगों ने देखा IND vs PAK मैच, टूटे सारे रिकॉर्ड – भारत संपर्क