महज 2 फीसदी की दर से प्रीमियम पर मिलेगी भारी भरकम…- भारत संपर्क

0

महज 2 फीसदी की दर से प्रीमियम पर मिलेगी भारी भरकम क्षतिपूर्ति, धान की सिंचित फसल में प्रति हेक्टेयर 60 हजार की भरपाई पा सकते हैं किसान

कोरबा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान अपनी फसल का बीमा कराकर किसी प्रकार के नुकसान से राहत की जुगत कर सकते हैं। प्रमुख फसल धान में असिंचित फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 43000 और सिंचित फसल के लिए 60000 प्रति हेक्टेयर की क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित की गई है। प्रीमियम की बात करें तो असिंचित फसल में 860 रुपए तो सिंचित फसल के लिए 1200 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए किसान अपने गांव के कृषक मित्र से संपर्क कर सकते हैं।किसान जिन फसलों का बीमा करना चाहते हैं उनका विवरण भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा जारी एक निर्धारित प्रपत्र में भरकर प्रस्तुत करना होगा।
धान की असिंचित फसल बीमा 2025 की बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 43000 रुपए है। जिसकी प्रीमियम राशि 2 प्रतिशत कृषक अंश राशि जमा करनी होगी, जो 860 रुपए प्रति हेक्टर प्रीमियम दर होगी। इसी तरह धान की सिंचित फसल बीमा 2025 की बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 60000 रुपए है जिसकी प्रीमियम राशि 2 प्रतिशत कृषक अंश राशि जमा करनी होगी, जो 1200 रुपए प्रति हेक्टर प्रीमियम दर होगी। आवेदन फार्म एवं बोनी प्रमाण पत्र अपने ग्राम के कृषक मित्र से संपर्क कर आवेदन फॉर्म में बी1, खसरा पंचसाला ,बैंक खाता, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं मोबाइल नंबर के साथ जमा करना होगा। वन अधिकार पट्टा वाले किसान जिनका भी भुईया पोर्टल में इंद्राज हो गया है या पर्ची बन बन गया है ऐसे किसान आवेदन करने के पात्र होंगे।
बॉक्स
0 जरूरी दस्तावेज
1. नवीनतम आधार कार्ड की कॉपी।
2. नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र (बी-1, पी-2), की कॉपी।
3. बैंक पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी जिस पर एकाउंट नंवर/आईएफएससी कोड/बैंक का पता साफ दिख रहा हो।
4. फसल बुवाई प्रमाण-पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र।
5. किसान का वैध मोबाईल नंबर।
6. बटाईदार / कास्तकार का घोषणा पत्र।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साक्षात् भगवान शिव का रूप: पारद शिवलिंग की पूजा से मिलता है…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष प्रयासों से पीएम श्री जवाहर नवोदय…- भारत संपर्क| यदुनंदन नगर में जलभराव से जनजीवन बेहाल, अधूरा नाला निर्माण…- भारत संपर्क| iPhone के इस फीचर से नहीं बचेगा चैट का सबूत, ऐसे करें ‘सीक्रट टॉक’ – भारत संपर्क| अव्यवस्थित विकास का दुष्परिणाम, बारिश में डूबता बिलासपुर- भारत संपर्क