YouTube पर AI जेनरेटेड डीप फेक बनाने वालों की शामत! मिनटों में पहचान लेगा… – भारत संपर्क

0
YouTube पर AI जेनरेटेड डीप फेक बनाने वालों की शामत! मिनटों में पहचान लेगा… – भारत संपर्क

YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर आए दिन आने वाले डीप फेक वीडियो पर रोक लगाने के लिए एक नया फीचर लाने वाला है, जिसकी मदद से प्लेटफॉर्म सेलिब्रिटी के डीप फेक वीडियो की तुरंत पहचान कर प्लेटफार्म से हटा देगा. इसके लिए यूट्यूब ने सीएए यानी क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी के साथ पार्टनरशिप की है.

आज के समय में आए दिन कई सारी पॉपुलर सेलिब्रिटीज के डीप फेक वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें किसी एक्टर, एक्ट्रेस या पॉपुलर इंसान के चेहरे का इस्तेमाल कर फेक वीडियो बना देते हैं, जिससे सेलिब्रिटी की क्रेडिट खराब होती है. इन्हीं सभी एआई की चुनौतियों से निपटने के लिए यूट्यूब ने डीपफेक से निपटने के लिए एक नया टूल बनाने का फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए Youtube क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी (CAA) के साथ मिलकर ऐसा टूल लॉन्च कर रहा है, जो क्रिएटर्स और मशहूर हस्तियों को AI द्वारा जनरेट किए गए फेक कंटेंट की पहचान करेगा.

अगले साल से होगा काम

यूट्यूब और सीएए अगले साल की शुरुआत में YouTube इन उपकरणों का परीक्षण मशहूर हस्तियों और एथलीटों के साथ करेगा. उन्हें प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो खोजने के लिए कहा जाएगा. जो AI का उपयोग करके सेलिब्रिटी के चेहरे, आवाज या उनकी पहचान के अन्य पहलुओं की नकल करते हैं. एक बार जब प्राइमरी फेस पूरा हो जाएगा तो उसके बाद YouTube इस कार्यक्रम का विस्तार करके प्लेटफॉर्म पर शीर्ष रचनाकारों, रचनात्मक पेशेवरों और अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों को शामिल करने की योजना बना रहा है. इस कदम से YouTube के सबसे प्रमुख उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा की उम्मीद है, जिन्हें अक्सर डीप फेक और उनकी फोटो के साथ के दुरुपयोग करने जैसे मुद्दों से निपटना होगा.

ये भी पढ़ें

CAAVault से डीपफेक का पर्दाफाश

यूट्यूब ने जिस एंजसी के काम करने का फैसला लिया है. उसने पिछली साल CAAVault नाम से एक नया टूल शुरू किया था, जिसकी मदद से यूजर्स ग्राहकों की तस्वीरों, उनके चेहरे, शरीर और आवाजों सहित उनके विस्तृत डिजिटल रिकॉर्ड को स्कैन करता और एक जगह स्टोर करता है. इस तकनीक को YouTube के प्लेटफॉर्म-वाइड टूल के साथ जोड़ने का प्रयास है, जिससे क्रिएटर्स और मशहूर हस्तियों के लिए यह निगरानी और नियंत्रण करना आसान हो जाएगा. उनकी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड वीडियो और फोटो किस तरीके से कहां यूज हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस राज्य के जंगल में मिली क्रेटा कार, अंदर था 231,400,000 रुपये का सोना; खु… – भारत संपर्क| *गांव रौनी में स्वच्छता दीदीयों और गांव वालों ने सफाई अभियान कर स्वच्छता का…- भारत संपर्क| सहेली से हुआ प्यार, शादी के लिए एक बन गई लड़का… 7.5 लाख रुपये में करवाया … – भारत संपर्क| सर्दियों में रोजाना कितने बादाम खाने चाहिए? एक्सपर्ट ने बताया कैसे खाना है सबसे…| ‘Boxing Day Test’ जीतने के लिए 25 साल तक तरसी टीम इंडिया, ऐसा रहा रिकॉर्ड, … – भारत संपर्क