भारत अब कभी पाकिस्तान से कोई मैच नहीं खेलेगा? पाकिस्तान के हमले से वर्ल्ड क… – भारत संपर्क

भारत अब कभी पाकिस्तान से कोई मैच नहीं खेलेगा? (फोटो-PTI)
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इससे पाकिस्तान बौखला गया और भारत के सैन्य ठिकानों पर लगातार ड्रोन से हमला कर रहा है, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. कराची, लाहौर और रावलपिंडी में ड्रोन हमले किए. इससे रावलपिंडी के स्टेडियम को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इस वजह से वहां पर PSL के मैच रद्द हो गए. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते इस तनाव का असर पर क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान से किसी भी टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया है. इसका असर विश्व क्रिकेट पर भी पड़ सकता है.
विश्व क्रिकेट पर छाए संकट के बादल
पहलगाम हमले के बाद ही BCCI ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेलेगा. सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले BCCI ने ICC से आग्रह किया था कि फ्यूचर में आयोजित होने वाले ICC टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए. अगर ICC इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होते हैं तो इससे ICC को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि ICC को सबसे ज्यादा पैसा इन दोनों देशों के बीच होने वाले मैच से मिलता है.
….तो बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट
अगर भारत पाकिस्तान के साथ ICC इवेंट्स और एशिया कप में क्रिकेट खेलना बंद कर दे तो पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो सकता है. अगर भारत किसी भी ICC इवेंट्स में पाकिस्तान से क्रिकेट मैच नहीं खेलता है तो PCB को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में होने से पाकिस्तान को आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ा था.
इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर पर भी पड़ सकता है असर
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर आने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर पड़ सकता है. PCB ने पाकिस्तान सुपर लीग को यूएई में कराने का फैसला किया है, लेकिन अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है. इसके अलावा बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा भी रद्द हो सकता है. बांग्लादेश PSL के बाद पाकिस्तान आने वाली थी.