भारत झुकेगा नहीं… ट्रंप के 50% टैरिफ पर पहली बार बोले पीयूष गोयल, US को दिया ये ऑफर – भारत संपर्क


वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त से लागू कर दिया है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले का भारत विरोध कर रहा है. इस बीच देश के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी टैरिफ के आगे झुकने वाले नहीं हैं. हम नए बाजारों को ढूंढेंगे और सरकार निर्यात बढ़ाने के लिए उपाय करेगी.
पीयूष गोयल ने कहा कि भारत मुक्त व्यापार समझौते के लिए तैयार है, लेकिन अमेरिकी दबाव में नहीं झुकेगा. भारत के निर्यात इस साल 2024-25 के आंकड़े को पार करेंगे.
अमेरिकी टैरिफ पर क्या बोले पीयूष गोयल?
अमेरिकी टैरिफ लागू होने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार आने वाले दिनों में हर क्षेत्र को समर्थन और निर्यात को बढ़ावा देने के कई नई घोषणाएं करेगी. भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के आगे “झुकेगा” नहीं और इसके बजाय नए बाजारों पर कब्जा करने पर ध्यान केंद्रित करेगा.
उन्होंने कहा कि भारत हमेशा एक मुक्त व्यापार समझौते के लिए तैयार है, लेकिन भारत “न झुकेगा, न ही कभी कमजोर दिखेगा. हम साथ मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे और नए बाजारों पर कब्जा करते रहेंगे. उन्होंने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस साल भारत का निर्यात 2024-25 के आंकड़े को पार कर जाएगा. ”
रूस पर दबाव बनाने भारत पर लगाया टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में भारत की तरफ से रूसी तेल की भारी खरीद के कारण टैरिफ का ऐलान किया था. ये टैरिफ इसी हफ्ते लागू हो चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति का ये फैसला रूस पर दबाव बनाने के लिए है. ताकि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोका जा सके.
भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनाव
ट्रंप के इस टैरिफ हमले ने अमेरिका-भारत संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है. भारत ने इस टैरिफ को गलत बताया है. ट्रंप अमेरिका की पहुंच बढ़ाना चाहते हैं, यही कारण है कि भारत और अमेरिका बीच ट्रेड डील अब तक सफल नहीं हो पाई है. पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह इस दबाव के आगे नहीं झुकेंगे. उन्होंने ‘स्वदेशी’ अभियान भी शुरू कर दिया है.