जातिवाद नहीं सहेंगे….एल्विश यादव और रजत दलाल पर फूटा चुम दरांग का गुस्सा – भारत संपर्क


चुम दरांग, एल्विश यादव और रजत दलाल Image Credit source: सोनी टीवी
हाल ही में एक शो में किए गए भद्दे सवाल को लेकर रणवीर इलाहाबादी पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. कुछ दिन पहले एल्विश यादव भी इस तरह की हरकत की वजह से ट्रोल हुए थे. एल्विश यादव ने अपने दोस्त रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट किया था और इस पॉडकास्ट में दोनों ने चुम दरांग के नाम का मजाक उड़ाया था. उन्होंने चुम के नाम को ही अश्लील बताया था. हालांकि ज्यादातर बातें एल्विश ने की थी, लेकिन एक जिम्मेदार इंसान की तरह रजत ने उन्हें रोकने की बिलकुल भी कोशिश नहीं की थी.
दरअसल, चुम अरुणाचल से हैं और उनका नाम नॉर्थ ईस्ट स्टाइल से रखा गया है. इस पॉडकास्ट में चुम की शक्ल के साथ उनकी फिल्म का भी मजाक उड़ाया गया था और अब चुम दरांग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रजत दलाल और एल्विश यादव के इस वीडियो पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह का जातिवाद ऐटिट्यूड वो नहीं सहेंगी.

फिर एक बार निशाने पर आए एल्विश
फिर एक बार निशाने पर आए एल्विश
चुम दरांग ने एल्विश यादव और रजत दलाल को लताड़ लगाते हुए कहा है कि किसी भी इंसान की पहचान का और उनके नाम का मजाक उड़ाना सही नहीं है. किसी को उनकी अचीवमेंट के लिए चिढ़ाना पूरी तरह से गलत है. अब हम सभी को ह्यूमर और नफरत के बीच एक लाइन ड्रॉ करना सीख लेना चाहिए. आगे चुम लिखती हैं कि सबसे ज्यादा दुख मुझे इस बात का है कि उन्होंने सिर्फ मेरी जगह का, मेरी पहचान का ही नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली जैसे दिग्गज निर्देशक के विजन का भी अपमान किया है. इस फिल्म के लिए मैंने खूब मेहनत की थी.
ये भी पढ़ें
नॉर्थ ईस्ट के लोगों से की अपील
आगे नॉर्थ ईस्ट के तमाम लोगों से अपील करते हुए चुम दरांग लिखती हैं कि मेरे जितने भी नॉर्थ ईस्ट के साथी हैं, आपने आपकी जिंदगी में कई बार इस तरह के जातिवाद का सामना किया होगा, मैं आपको देख सकती हूं, मैं आपको समझ सकती हूं और मैं आपके साथ हमेशा खड़ी हूं. हम सब आदर, गरिमा और सम्मान की जिंदगी डिजर्व करते हैं. चलिए हम सब एक साथ आए और सभी मिलकर हमारी आवाज बुलंद करें. हम जातिवाद नहीं सहेंगे.
जानें क्या था पूरा मामला
एल्विश यादव ने चुम दरांग का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि करणवीर को तो पक्का कोविड हुआ था, क्योंकि चुम किसे पसंद आ सकती है. मुझे लगता है उसका टेस्ट ही खराब था. उसके तो नाम में ही अश्लीलता थी. देखो उसका नाम चुम है और उसने काम क्या किया है? इस पर रजत दलाल ने जवाब दिया,”गंगूबाई” हालांकि ये विवादित क्लिप शो से एडिट की गई थी और एल्विश यादव, रजत दलाल की तरफ से दावा किया गया था कि ये पॉडकास्ट स्क्रिप्टेड था. उन्हें स्क्रिप्ट दी गई थी और उन्होंने अपने मन से कुछ भी नहीं बोला था.