चीन को पछाड़ देगा भारत, नारायण मूर्ति ने बता दिया फॉर्मूला |…- भारत संपर्क

0
चीन को पछाड़ देगा भारत, नारायण मूर्ति ने बता दिया फॉर्मूला |…- भारत संपर्क
चीन को पछाड़ देगा भारत, नारायण मूर्ति ने बता दिया फॉर्मूला

Infosys ने कमाया जमकर प्रॉफिट

चीन भारत के लिए हमेशा से चुनौती रहा है. आए दिन चीन को लेकर खबर आते रहती है. ऐसे में आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति चीन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने चीन को पछाड़ने की बात कही है. नारायण मूर्ति ने भारत को चीन की बराबरी ही नहीं, बल्कि उससे आगे निकलने का रोड-मैप भी बता दिया है.

चीन के बढ़ते तकनीकी प्रभाव के बावजूद चीन को टक्कर देने की ताकत रखता है. नारायण मूर्ति ने यह माना कि पश्चिम में आर्थिक मंदी लेकिन इसके बावजूद भारत किसी को भी टक्कर दे सकता है.

ऐसे कर सकते है सामना

नारायण मूर्ति ने ईटी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि भारत को एंटरप्रेन्योर के लिए अच्छा माहौल बनाने पर जोड़ देना चाहिए. भारत को अपने लोगों की खर्च लायक आय बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही नारायण मूर्ति ने लाखों रोजगार के अवसर पैदा करने की बात पर जोर दिया. नारायण मूर्ति ने साफ तौर पर कहा कि एंटरप्रेन्योर को उनका बिजनेस चलाने में दिक्कत ना आए इसके लिए ऐसी नीतियां बनाना चाहिए. उन्होने आगे कहा कि यही एकमात्र तरीका है जिससे चीन की बराबरी ही नहीं बल्कि उससे आगे भी निकला जा सकता हैं.

ये भी पढ़ें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है बेहतर

नारायण मूर्ति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बेहतर मानते है. नारायण मूर्ति का मानना है कि एआई लोगों के काम को आसानी से और जल्दी में निपटा देगा. एआई लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है. ऐसे में नारायण मूर्ति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की भी बात कही है.

आर्थिक मंदी में भी दिया रोजगार

2001 में आर्थिक मंदी होने के बाद भी इंफोसिस ने युवाओं जॉब ऑफर्स किया था. उन्होने तय किया कि बड़े पदों पर काम कर रहे लोगों की सैलरी में काट कर सभी को नौकरी पर बुलाया जाएगा. इससे पहले नारायण मूर्ति के 70 घंटे काम करने वाले बयान ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन