बोर्ड एग्जाम खत्म होते ही 30 मार्च से शुरू हो जाएगा…- भारत संपर्क

0

बोर्ड एग्जाम खत्म होते ही 30 मार्च से शुरू हो जाएगा मूल्यांकन का कार्य, 30 अप्रैल को रिजल्ट, शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कार्य के लिए तय किया परिश्रमिक

कोरबा। 14 साल बाद स्कूलों में पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड की तर्ज पर होने जा रही है। इस बार बच्चों को फेल होने की स्थिति में पास नहीं किया जाएगा बल्कि पूरक की पात्रता दी जाएगी। ऐसे में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दसवी-बारहवीं बोर्ड एग्जाम की तरह होगा। केन्द्रीयकृत एग्जाम होने के चलते इस बार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित ब्लॉक के बजाए दूसरे विकासखंड में किया जाएगा। कापी जांचने के लिए मूल्यांकनकर्ता नियुक्त होंगे। पांचवी और आठवीं पढ़ाने वाले शिक्षक ही संबंधित क्लास की कापी जाचेंगे। कापी जांचने के लिए मूल्यांकनकर्ता शिक्षक को पांचवीं की कापी जांचने के लिए 2 रुपए और आठवीं की कापी जांचने के लिए प्रति आंसरसीट 3 रुपए परिश्रमिक मिलेगा। एक दिन में अधिकतम 40 कापियां ही जांचने के लिए मूल्यांकनकर्ताओं को दी जाएगी ताकि गुणवत्तापूर्ण जांच हो। इसके लिए हर विषय के लिए एक-एक मुय (हेड)मूल्यांकनकर्ता भी रहेंगे। जो अपने अधीन मूल्यांकनकर्ताओं के द्वारा जांची गई कुल कापियों में से 5 प्रतिशत कापियों का स्वयं मूल्यांकन करेंगे ताकि कापियों की जांच सही ढंग से हो रही है या यह सुनिश्चित हो सके। मूल्यांकन कार्य में गलती होने पर संबंधित शिक्षक की जिमेदारी व कार्रवाई करने जिला स्तरीय संचालन समिति करेगी। इधर सीजी बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। महज 9 दिन ही शेष रह गए हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण जल्दी किया जाएगा। पहले दिन 24 फरवरी को जिले के दूरस्थ परीक्षा केंद्रों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण होगा। वहीं दूसरे दिन 25 फरवरी को शेष बचे केन्द्रों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण कार्य किया जाएगा। इसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है।
बॉक्स
17 से शुरू होगी परीक्षाएं, 30 मार्च से मूल्यांकन
पांचवीं-आठवीं की परीक्षाएं जिले में 17 मार्च से शुरू होगी। टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। पांचवी की परीक्षाएं 27 मार्च तक चलेगी। इसके तुरंत बाद 30 मार्च से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। आठवीं की परीक्षाएं 18 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगी और अगले दिन 4 अप्रैल से ही मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करना होगा। 30 अप्रैल तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। मूल्यांकन के बाद सभी उत्तरपुस्तिकाओं को तीन माह तक विकासखंड में सुरक्षित रखना होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव| IPL 2025 के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे एमएस धोनी? MI के खिलाफ हार के बाद दिय… – भारत संपर्क