PM मोदी संग सलमान खान ने जब उड़ाई पतंग, वायरल वीडियो के बारे में ये बातें नहीं… – भारत संपर्क


सलमान खान और प्रधानमंत्री मोदी
PM Modi And Salman Khan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर यानी कल 75 साल के हो जाएंगे. उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों में भी टॉप पर हैं. युवा, बच्चे, बूढ़ों से लेकर फिल्मी सितारों को भी उनका काम करने का तरीका बहुत पसंद है. यही वजह है कि अक्षय कुमार खुद पीएम का इंटरव्यू ले चुके हैं. प्रधानमंत्री बनने से पहले भी वो फिल्मी सितारों के साथ नजर आते रहे हैं. सलमान खान के साथ तो पीएम ने पतंग उड़ाई थी. यह बात है उस समय की, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. पीएम मोदी के साथ सलमान खान की ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. खासकर वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए थे.
बात है साल 2014 की. जब सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ रिलीज होने वाली थी. उस वक्त वो फिल्म का प्रमोशन करने के लिए गुजरात पहुंचे थे. इस खास मौके पर दोनों ने खूब पतंगबाजी की. उस वक्त गुजरात के सीएम रहे प्रधानमंत्री मोदी ने एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा था- ”सलमान खान को पतंग उड़ाने की कोशिश करता देखकर अच्छा लगा. उन्होंने पतंग भी बहुत अच्छी उड़ाईं.”
जब PM मोदी संग सलमान ने उड़ाई पतंग
सलमान खान फिल्म के प्रमोशंस के लिए गुजरात गए, तो वहां उन्हें नरेंद्र मोदी का साथ मिला. जी हां, उस वक्त वो गुजरात के सीएम थे. पर इस मुलाकात के बाद दोनों हस्तियों की तस्वीरें खूब वायरल हुई, साथ ही सलमान का बयान भी. ऐसा इसलिए क्योंकि नरेंद्र मोदी उस समय प्रधानमंत्री बनने के प्रबल दावेदार थे. साथ ही गुजरात के सीएम भी थे. 14 जनवरी के दिन सलमान खान ने पीएम के साथ पतंग उड़ाई. उस दौरान एक्टर ने पीएम की खूब तारीफ भी की. दरअसल गुजरात में हुए विकास के लिए उनकी तारीफ की थी. साथ ही उन्हें गुड मैन बताया था.
सलमान खान ने क्या कहा था?
सलमान खान मकर संक्रांति के मौके पर अहमदाबाद पहुंचे थे. जहां भाईजान ने सालाना पतंग महोत्सव में पीएम के साथ हिस्सा लिया था. हालांकि, प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर एक्टर ने कहा था कि- सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहिए.” पर जिस फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान वहां पहुंचे थे. वो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.
It was good to see Salman Khan trying his hand at flying kites! He flew the kites well pic.twitter.com/ErD15j5Fyp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2014
हालांकि, सलमान खान वीडियो में कहते दिखे थे कि ”भगवान तय करेंगे कि भारत के लिए बेस्ट मैन कौन हैं? भारत का सबसे सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति ही प्रधानमंत्री बनना चाहिए. मोदी साहब गुड मैन हैं मेरे सामने खड़े हैं. गुजरात में इतना विकास देखा है मैंने. मेरे मानने न मानने से कुछ होगा नहीं. मेरी विश मोदी साहब के लिए है कि जो उनकी तकदीर में हो वो मिलना चाहिए, वो मिलेगा भी.”