इंडियन आइडल का सिंगर IPL में बन गया अंपायर, 17 साल में ऐसे बदल गई जिंदगी – भारत संपर्क

0
इंडियन आइडल का सिंगर IPL में बन गया अंपायर, 17 साल में ऐसे बदल गई जिंदगी – भारत संपर्क

इंडियन आइडल का सिंगर IPL में बना अंपायर. (फोटो- instagram/screenshot/jiohotstar)
आईपीएल 2025 अब प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है. लीग स्टेज में अभी तक 55 मैच खेले जा चुके हैं. ये सीजन 25 मई तक खेला गया. इन सब के बीच एक अंपायर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. ये उन उन सात नए अंपायरों में शामिल है, जिन्हें पहली बार आईपीएल के लिए चुना गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि ये अंपायर पहले बतौर सिंगर काफी नाम कमा चुका है और इंडियन आइडल जैसे बड़े टीवी रियलिटी शो में अपनी छाप छोड़ चुका है. जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब ये अंपायर संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बना रहा था. वहीं, 17 साल के बाद वह अब आईपीएल का हिस्सा है.
इंडियन आइडल का सिंगर IPL में बना अंपायर
आईपीएल 2025 के बीच पाराशर जोशी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है. पाराशर जोशी का आईपीएल तक का सफर काफी दिलचस्प रहा है. पाराशर जोशी पुणे के रहने वाले हैं. वह इंडियन आइडल के चौथे सीजन यानी साल 2008 में नजर आए थे. वह तब पियानो राउंड तक पहुंचे थे, इसके बाद शो से बाहर हो गए थे. इससे पहले उन्हें लगातार तीन साल रिजेक्शन झेलना पड़ा था. इसके साथ-साथ पाराशर जोशी क्रिकेट भी खेला करते थे. वह क्लब लेवल पर खेल चुके हैं. लेकिन कई सालों के बाद उन्होंने अंपायरिंग में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया था.

पाराशर जोशी ने रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायर की भूमिका निभाई है. वह आईपीएल से पहले साल 2024 में महिला प्रीमियर लीग (WPL) में भी अंपायरिंग करते हुए नजर आए थे. वहीं, पाराशर को साल 2015 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अंपायर पैनल में शामिल किया गया था. पाराशर जोशी अभी तक 9 फर्स्ट क्लास, 24 लिस्ट-ए और 30 टी20 मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावा 1 फर्स्ट क्लास, 1 लिस्ट-ए और 3 टी20 मैचों में वह टीवी अंपायर भी रहे हैं.
CSK vs DC मैच से आईपीएल डेब्यू
बतौर अंपायर पाराशर जोशी का आईपीएल डेब्यू 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के साथ हुआ था. इससे पहले पहले साल 2024 में महिला प्रीमियर लीग के दौरान भी काफी वायरल हुए थे. तब फैंस ने उनकी तुलना क्रिकेटर श्रेयस अय्यर से की थी. दरअसल फैंस का मानना था कि उनकी शक्ल अय्यर से मिलती है. इतना ही नहीं, वह अभी भी अंपायरिंग के साथ-साथ बतौर सिंगर परफॉर्म करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हार्दिक पंड्या का शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर पूरा करने के लिए फेंक दी इतनी सार… – भारत संपर्क| CUET PG का रिजल्ट जारी, फाइनल आंसर की के साथ NTA ने घोषित किए नतीजे| मुंगेर से मंगाई बंदूक, खुद पर चला दी गोली; हैरान कर देगी इस खौफनाक साजिश की… – भारत संपर्क| सायरन बजते ही दहशत में आ जाते थे लोग, दंपत्ति ने बताया 1971 की लड़ाई के…| अचानक पहुंचे बेमेतरा के सहसपुर, लिया ग्रामीणों से सीधा…- भारत संपर्क