Kho Kho World Cup जीतते ही भारतीय दिग्गज ने लिया संन्यास, सिर्फ 26 की उम्र … – भारत संपर्क

नसरीन शेख ने ऱिटायरमेंट का ऐलान किया.Image Credit source: Instagram
भारतीय खेलों के लिए रविवार 19 जनवरी की शाम शानदार साबित हुई. नई दिल्ली में खेले जा रहे पहले खो खो वर्ल्ड कप में भारत की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए खिताब जीत लिया. प्रियंका इंगाले की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने फाइनल में नेपाल को बेहद आसानी से हरा दिया और खो खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन बन गई. मगर जैसे ही भारतीय टीम ने खिताब जीता, उसके कुछ ही देर बाद फैंस को एक झटका भी लगा. भारतीय टीम की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में से एक और पूर्व कप्तान नसरीन शेख ने संन्यास का ऐलान कर दिया.
रविवार को इंदिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम में खेले गए खो खो वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने नेपाल को 78-40 की स्कोरलाइन के साथ हराया और वर्ल्ड चैंपियन बन गई. भारतीय टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाली और सीनियर खिलाड़ियों में से एक नसरीन शेख ने वर्ल्ड चैंपियन बनते ही संन्यास के ऐलान से सबको चौंका दिया. नसरीन का ये ऐलान इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि वो अभी भी सिर्फ 26 साल की हैं.
दिल्ली के शकूरपुर की रहने वाली नसरीन पिछले कई सालों से इस खेल में भारत का नेतृत्व कर रही हैं. उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने 2019 के साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. भारत की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक नसरीन को 2024 में देश के दूसरे सबसे बड़े खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था. वो अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाली सिर्फ दूसरी खो खो खिलाड़ी बनी थीं.
6 बहनों और 4 भाईयों में से एक नसरीन ने अल्टीमेट खो खो से भी अपनी पहचान बनाई थी. इतना ही नहीं, वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुंबई ऑफिस में पोस्टेड हैं. हालांकि फिलहाल ये साफ नहीं है कि नसरीन ने इतनी जल्दी क्यों संन्यास लिया क्योंकि पहले खो खो वर्ल्ड कप के सफल आयोजन के बाद इस टूर्नामेंट के आने वाले सालों में भी लगातार खेले जाने की उम्मीद अब बढ़ गई है.