‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान- V… – भारत संपर्क

0
‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान- V… – भारत संपर्क

मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का था, राष्ट्रगान भारत का गूंज गया.Image Credit source: Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है और क्रिकेट का एक्शन रफ्तार पकड़ चुका है. हालांकि, अभी-भी टीम इंडिया के पाकिस्तान में नहीं खेलने को लेकर कुछ न कुछ बातें हो ही रही हैं. टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेल रही है और पहले मैच में जीत भी दर्ज कर चुकी है. अब टीम इंडिया तो दुबई में है लेकिन पाकिस्तान में किसी न किसी तरह से भारत की उपस्थिति दर्ज हो ही जाती है और एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ, जब लाहौर के स्टेडियम में भारतीय राष्ट्रगान गूंज उठा.
लाहौर में गूंजा भारतीय राष्ट्रगान
शनिवार 22 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया. ये मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा था. ऐसे में हर मैच की तरह इस मुकाबले में भी एक्शन शुरू होने से ठीक पहले दोनों ही टीमें मैदान पर खड़ी थीं. इस दौरान एक-एक कर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान स्टेडियम में चलाया जाना था. मगर तभी ऑस्ट्रेलिया के नेशनल एंथम से पहले स्टेडियम में लगे साउंड सिस्टम से भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन…’ के बोल गूंजने लगे.

Pakistan by mistakenly played Indian National Anthem during England Vs Australia #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/31D7hA6i6n
— hrishikesh (@hrishidev22) February 22, 2025

PCB की हुई जमकर फजीहत
जी हां, करोड़ों रुपये खर्च कर अपग्रेड किए गए गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में ये ब्लंडर हो गया. जैसे ही स्टेडियम के डीजे ने भारतीय राष्ट्रगान बजाया, वैसे ही स्टेडियम में बैठे दर्शकों का शोर गूंज उठा. हालांकि तुरंत ही राष्ट्रगान रोका गया और कुछ सेकेंड के बाद ऑस्ट्रेलिया का एंथम शुरू हुआ. मगर ये कुछ सेकेंड की गलती ही पाकिस्तान का मजाक बनाने के लिए काफी थी और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी ट्रोल किया जाने लगा. इसके वीडियो भी काफी वायरल हो गए.

So you had one job – to play the correct national anthems.
But you play the Indian National anthem instead of the Australian National anthem.
How embarrassing.#CT25 #AUSvENG
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) February 22, 2025

Crazy scenes in Lahore, the Indian national anthem was mistakenly played before the England vs. Australia match. 😭🤣
pic.twitter.com/Prfo2kIrHO
— Aaraynsh (@aaraynsh) February 22, 2025

दुबई में बजेगा पूरा राष्ट्रगान
लाहौर में तो राष्ट्रगान गलती से बजा लेकिन रविवार 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पूरा ‘जन गण मन…’ सुनने को मिलेगा क्योंकि मैदान पर टीम इंडिया होगी. रविवार को इस टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड से पहले सबसे अहम मुकाबला खेला जाएगा, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हैं. पाकिस्तान के लिए ये मैच बेहद अहम है क्योंकि उसे सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना ही होगा. वहीं पहला मैच जीतकर इस मुकाबले में आने वाली टीम इंडिया यहां भी सफलता हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

53 दिन में ही टूट गया 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, चीन की इस एनिमेटेड फिल्म ने रच… – भारत संपर्क| मंत्रिपरिषद के निर्णय : दिनांक – 22 फरवरी 2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …| WPL 2025 Hat-trick: ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, आखिरी ओवर… – भारत संपर्क| UP Board 10th Hindi Paper 2024 PDF Download: हिंदी के एग्जाम की ऐसे करें तैयारी,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …