महिला से छेड़छाड़ के आरोप में भारतीय मूल के गायक पर सिंगापुर में जुर्माना लगाया गया…. – भारत संपर्क

0
महिला से छेड़छाड़ के आरोप में भारतीय मूल के गायक पर सिंगापुर में जुर्माना लगाया गया…. – भारत संपर्क
महिला से छेड़छाड़ के आरोप में भारतीय मूल के गायक पर सिंगापुर में जुर्माना लगाया गया.

महिला के साथ छेड़छाड़

सिंगापुर में एक महिला के साथ भारतीय मूल के गायक के छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. गायक का नाम शिवबालन शिव प्रसाद मेनन है. जानकारी के मुताबिक सिंगापुर के मीडियाकॉर्प कैंपस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की प्रोडक्शन टीम की में बतौर फ्रीलांस काम करने वाली एक महिला के साथ गायक शिवबालन ने छेड़छाड़ की थी.

जांच के बाद 42 वर्षीय गायक शिवबालन छेड़छाड़ दोषी पाए गए, जिसके बाद पर उन पर 3,000 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. ये घटना 2022 में स्टार्स एवेन्यू में मीडियाकॉर्प कैंपस में हुई थी. दरअसल शो में शिवबालन शिव प्रसाद बतौर गायक शामिल हुए थे वहीं महिला शो में एक नाटक में फ्रीलांस काम कर रही थी. इस दौरान जब महिला अपनी सहेली के साथ घर जाने के लिए निकली तो उसने गायक से लिफ्ट मांगी.

नशे की हालत में महिला से की थी छेड़छाड़

इस दौरान नशे में धुत गायक ने महिला का हाथ पकड़ा और उसके गाल पर जबरदस्ती किस किया. इस दौरान महिला और उसकी सहेली ने विरोेध भी किया लेकिन गायक ने महिला को नहीं छोड़ा और उसके साथ लगातार काफी देर तक बदतमीजी करता रहा. किसी तरह महिला ने खुद को गायक के चंगुल से छुड़ाया और अपने ऑफिस वापस चली गई.

पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

इस घटना के बाद डरी सहमी पीड़िता बेहोश हो गई. होश आने पर पीड़िता अपनी सहेली के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और अपनी साथ ही घटना की जानकारी थी. जिसके पबाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. ये मामला कोर्ट पहुंचा जहां गायक के वकील कंथन राघवेंद्र ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने छेड़छाड़ की घटना से साफतौर इनकार किया.

गायक पर लगा 3 हजार डॉलर का जुर्माना

हालांकि जांच में गायक शिवबालन शिव प्रसाद दोशी पाए गए जिसके बाद कोर्ट ने सजा के तौर पर उन पर तीन हजार डॉलर का जुर्माना लगाया. बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ करने से पहले गायक ने करीब 10 से 15 बोतल व्हिस्की पी थी उसके बाद महिला से छेड़छाड़ की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| 2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क| लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क