अमेरिका में भारतीय छात्र पर 50 बार हथौड़े से हमला, भारत ने की हत्या की निंदा | Indian…

0
अमेरिका में भारतीय छात्र पर 50 बार हथौड़े से हमला, भारत ने की हत्या की निंदा | Indian…
अमेरिका में भारतीय छात्र पर 50 बार हथौड़े से हमला, भारत ने की हत्या की निंदा

हैरान करने वाली है हत्या की वजह

अमेरिका में जॉर्जिया के लिथोनिया शहर में एक बेघर नशेड़ी ने 25 वर्षीय भारतीय छात्र के सिर पर करीब 50 बार हथौड़े से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई. अटलांटा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. दिल दहला देने वाली यह घटना कैमरे में रिकार्ड हो गई, जिसमें हमलावर जूलियन फॉकनर हाल में एमबीए करने वाले भारतीय छात्र विवेक सैनी के सिर पर हथौड़े से करीब 50 बार बेरहमी से वार करते नजर आ रहा है.

भारतीय दूतावास ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम उस भयानक, क्रूर और जघन्य घटना से बहुत दुखी हैं, जिसमें भारतीय छात्र विवेक सैनी की मौत हो गयी और कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करते हैं. ऐसी जानकारी है कि अमेरिकी प्राधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.

शव को भारत भेजने की तैयारी

उसने कहा कि दूतावास ने घटना के तुरंत बाद सैनी के परिवार से संपर्क किया और शव को भारत भेजने के लिए हरसंभव मदद की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बताया कि सैनी, उस स्टोर में अंशकालिक क्लर्क के तौर पर काम करता था जहां फॉकनर ने शरण ली हुई थी.

ये भी पढ़ें

रिपोर्ट के मुताबिक सैनी ने फॉकनर की मदद करते हुए उसे चिप्स, कोक, पानी और ठंड से बचने के लिए एक जैकेट भी दी थी लेकिन बाद में सुरक्षा संबंधी चिंता के कारण उसने फॉकनर से वहां से जाने का अनुरोध किया. सैनी ने फॉकनर से कहा कि यदि वह वहां से नहीं गया तो वह पुलिस की मदद लेगा.

हरियाणा में रहता है सैनी का परिवार

सैनी 16 जनवरी को अपने घर जा रहा था तभी फॉकनर ने उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर फॉकनर को सैनी के शव पर खड़े पाया. बीटेक की पढ़ायी पूरी करने के बाद दो साल पहले अमेरिका आए सैनी ने हाल में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की थी. हरियाणा में रह रहा सैनी का परिवार इस निर्मम घटना के बाद से शोक में है. उसके पिता गुरजीत सिंह और मां ललिता सैनी इस घटना के बारे में किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकार की चेतावनी, अकाउंट खाली कर सकता है ये फर्जी ट्रेडिंग ऐप – भारत संपर्क| ‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …